धनबाद : झारखंड के धनबाद शहर की रहने वाली युवती का पिछले 3 साल से ज्यादा समय से केजी रोड के रहने वाले कृष्णा गुप्ता के पुत्र राजीव गुप्ता के साथ प्रेम संबंध था। कई बार उन्होंने शादी करने का वादा किया और दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन पिछले 6 महीने से वह शादी करने की बात से मुकर रहे हैं। कई बार हाथ-पैर जोड़ने के बाद भी उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी। उनके पिता कृष्णा प्रसाद से भी मिलकर सारी बात बताई, लेकिन उन्होंने भी अपने बेटे की तरह उसे नजरअंदाज कर दिया। इस बीच दोनों की निजी तस्वीर को राजीव गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने कहा कि आज वह उनके घर आई थी कि उससे शादी करे। मेरे माता-पिता भी इस प्रेम के वजह से मुझे ठुकरा दिए हैं। अब ये लोग भी मेरी बात नहीं सुन रहे हैं, जिसके बाद उसने मजबूरी में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
आवेदन का है इंतजार, पुलिस कर रही है जांच
इस मामले में महिला थाना प्रभारी नीतू प्रिया ने बताया कि ऑटो में एक लड़की को लेकर कुछ लोग आए थे। उसकी हालत को देख उन्हें पहले अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई है। लड़की का फिलहाल इलाज चल रहा है। अगर लड़की की तरफ से कोई आवेदन आता है तो कानूनी कार्रवाई कर उसकी मदद की जाएगी।