Home » बंगाल में सड़क पर प्रेमी जोड़े की पिटाई मामले में आज पीड़ितों से मिलेंगे राज्यपाल, कहा- तालिबान राज

बंगाल में सड़क पर प्रेमी जोड़े की पिटाई मामले में आज पीड़ितों से मिलेंगे राज्यपाल, कहा- तालिबान राज

by Rakesh Pandey
Love couple Beaten on Road Bengal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : Love couple Beaten on Road Bengal:  बंगाल में प्रेमी जोड़े की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद निशाने पर आई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं बीजेपी विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया वीडियो पोस्ट किया और सत्तारूढ़ जल पर निशाना साधा। यह घटना 16 जून की बताई जा रही है। इस मामले में बंगाल के राज्यपाल पीड़ितों से मिलने वाले हैं।

उन्होंने लिखा कि स्ट्रीट जस्टिस का एपिसोड 2 जज, जूरी और जल्लाद के रूप में टीएमसी नेता तजीमुल उर्फ ’जेसीबी’ शामिल हैं। वहीं, ममता बनर्जी के बंगाल में बस एक और दिन, जहां मुस्लिम राष्ट्र की परंपराओं का मनमर्जी से पालन किया जाता है। इसके साथ ही 3 मिनट 24 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक महिला और पुरुष को रस्सी से बांधकर ले जाया जा रहा है। बाद में एक स्थान पर दोनों को डंडे से पीटा जा रहा है।

Love couple Beaten on Road Bengal : दंपती की बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी वायरल

ऐसा ही एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जहां उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में कथित अवैध संबंधों को लेकर एक दंपती की बेरहमी से पिटाई की जा रही थी। 28 जून को हुई घटना के सामने आने पर व्यापक जनाक्रोश के बाद पुलिस ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 30 जून को मामला दर्ज किया था और आरोपी तजमुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं वीडियो में जोड़े की बांस के डंडे से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ जेसीबी के रूप में की गई है। ऐसा दावा किया गया है कि वह स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़के और लड़की के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध थे जिसके कारण उन्हें एक ‘कंगारू कोर्ट’ के निर्देश पर सरेआम पीटा गया।

Love couple Beaten on Road Bengal : राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मांगी रिपोर्ट

वहीं इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में ‘तालिबान राज’ का आरोप लगाया है। पिटाई करने वाले व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ ‘जेसीबी’ के रूप में की गई है। वहीं दावा किया गया है कि वह स्थानीय तृणमूल कांग्रेस का नेता है। हालांकि अब उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

वहीं इससे पहले जो वीडियो सामने आया था, उसमें भी एक महिला और उसके प्रेमी को बांस के डंडे से पीटते हुए दिखते थे। चोपड़ा के विधायक हमीदुल रहमान ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि ‘मुस्लिम राष्ट्र’ के कुछ आचार-विचार होते हैं। ऐसे में सवाल पूछने लगे थे कि चैतन्य महाप्रभु और रामकृष्ण परमहंस की धरती अब मुस्लिम राष्ट्र बन गया है क्या?। शरिया भारत के लिए बड़ा खतरा बन रहा है, जहां मनमाने ढंग से भारत के संविधान और कानून की धज्जियां उड़ रही हैं।

Read Also-फर्जी तरीके से करते थे ऑनलाइन लेनदेन, पुलिस ने तीन को भेज दिया जेल

Related Articles