गोड्डा : बिहार के वैशाली जिले की युवती अंजली और गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंकाघाट के युवक मो इंजमामूल के बीच तमिलनाडु में प्यार हो गया। दोनों वहां जाब करते थे, प्रेमी युगल बीते दिनों गोड्डा आए और यहां विवाह रचा लिया। दोनों बालिग है। लेकिन बंका घाट के ग्रामीणों ने इस रिश्तों को सामाजिक मान्यता देने से इंकार करते हुए मामले को पुलिस के पास भेज दिया। युवक मो इंजमामूल नेटबाल का खिलाडी है।
अभी गांधी मैदान में जिला स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई है तो वह भी तमिलनाडु से गोड्डा आ गया है और प्रतियोगिता में भाग ले रहा है। इससे पहले मो इंजमामूल ने अंजली के साथ गोड्डा में शादी रचाई और युवती को लेकर अपने गांव आ गया। ग्रामीणों को जब पता चला कि युवती हिन्दू है तो इसका विरोध शुरू हो गया।
युवती के घर वालों को इसकी सूचना दी गई लेकिन उनलोगों ने कहा कि उन्हें अपनी लड़की से कोई लेना देना नहीं है। ग्रामीण फिर थाना पहुचे। थाना में मामले के निष्पादन के लिए प्रयास शुरू हुआ। शनिवार को नेटबाल प्रतियोगिता में युवक मैदान में पसीना बहा रहा था और उसकी माशूका थाना में थी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण युवक का मोबाइल स्वीच आफ था। ग्रामीण समझ रहे थे कि युवक यहां से फरार हो गया है। लेकिन जैसे ही खेल खत्म हुआ और युवक ने मोबाइल आन किया तो उसे सारा वाक्या समझ में आ गया और दौडे भागे थाना पहुंचा और पुलिस को बताया कि दोनों ने आपसी रजामंदी से विवाह किया है। दोनों बालिग है।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में शादी के लिए अर्जी देने की सलाह दी लेकिन युवक ने कहा कि उसने कोर्ट में अर्जी डाल दी है। इसके बाद इसका पटाक्षेप हाे गया । पुलिस ने उक्त दंपती को उसके घर भेज दिया।
इससे पहले शनिवार को मुफस्सिल थाना परिसर में माहौल गरम रहा। बंका घाट गांव के कुछ लोग इस मामले को हवा दे रहे थे। हिन्दू युवती से विवाह रचाने के उक्त मामले को लव जिहाद बताया जा रहा था।
बताया जाता है कि लड़की बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली है। वह तमिलनाडु में रहकर सिलाई काम करती थी। वहीं पर मो इंजमामूल से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों में प्यार हो गया। दोनों गोड्डा आए और विवाह किया और उसके बाद गांव में दूसरे धर्म की लडकी से विवाह करने के मामले में हंगामा मचा।
युवक और युवती दोनों बालिग है। दोनों से विवाह कर लिया है, दोनों में से किसी भी परिवार को इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है। लिहाजा इस मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। दोनों ने कोर्ट में विविधत रूप से विवाह के लिए अर्जी भी दे रखी है। – गजेश कुमार, थानेदार, मुफस्सिल थाना, गोड्डा