लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड स्थित जनवल गांव में एक दिलचस्प और अनोखी घटना घटी, जब एक प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर ग्रामीणों की मौजूदगी में उनकी शादी करवा दी। इस घटना को लेकर पूरे गांव में हलचल मच गई और देखने के लिए गांव में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
तीन साल पुराना प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार, जनवल गांव के पंचम राम की पुत्री रोशनी कुमारी (20) और हरिचरण राम के पुत्र महावीर राम (27) के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार की सुबह महावीर राम अपनी प्रेमिका रोशनी से मिलने के लिए उसके घर के पास आया। इस दौरान गांव के कुछ ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और फिर काफी वाद-विवाद के बाद गांव के बुजुर्गों के सामने प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी गई।
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई शादी
शादी के दौरान गांव के मुखिया जतरू उरांव, पहान देवठान उरांव, मुकेश साहू, कमलेश राम और अन्य कई ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। शादी के बाद प्रेमी युगल ने पहान का आशीर्वाद लिया और एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसम खाई। शादी का यह दृश्य गांव में चर्चा का विषय बन गया।