Home » Lucknow Amousi Airport flights canceled : लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर 15 जुलाई तक 16 उड़ानें निरस्त

Lucknow Amousi Airport flights canceled : लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर 15 जुलाई तक 16 उड़ानें निरस्त

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) पर रनवे के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। इसके चलते 1 मार्च से 15 जुलाई तक लगभग 16 उड़ानें निरस्त रहेंगी। रनवे की मरम्मत के कारण एयरपोर्ट के संचालन पर असर पड़ेगा, खासकर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक।

15 जुलाई तक बंद रहेगा रनवे

एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश कुमार ने बताया कि उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद टर्मिनल टी-3 के रनवे की रिकारपेटिंग का काम शुरू हो गया है। इस काम के चलते 1 मार्च से रनवे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। यह मरम्मत का काम 15 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान करीब 16 उड़ानें निरस्त हो चुकी हैं, जिनमें से 9 उड़ानें इंडिगो एयरलाइन की हैं।

यात्रियों के लिए जानकारी

प्रवक्ता ने बताया कि इस मरम्मत के दौरान दिल्ली, मुंबई और इंदौर की उड़ानों की संख्या में कमी की जाएगी। हालांकि, सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद कुल 132 उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होंगी। यात्रियों को फ्लाइट्स से जुड़ी सभी जानकारियां पहले ही दे दी गई हैं ताकि वे किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें।

नया रनवे होगा और भी आधुनिक

इस मरम्मत के दौरान नया रनवे और भी आधुनिक बनेगा। इसमें एलईडी लाइटिंग और मजबूत प्रोफाइलिंग की जाएगी। खास बात यह है कि नई तकनीक से बिजली की खपत भी आधी हो जाएगी, जिससे एयरपोर्ट की संचालन क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा, नई तकनीक से लैंडिंग और टेकऑफ का समय भी कम हो जाएगा।

Related Articles