Home » दरभंगा से हाईप्रोफाइल गुमशुदगी : मधुबनी MP अशोक यादव का बेटा लापता, कमरे में मोबाइल और पर्स मिला

दरभंगा से हाईप्रोफाइल गुमशुदगी : मधुबनी MP अशोक यादव का बेटा लापता, कमरे में मोबाइल और पर्स मिला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक यादव के 24 वर्षीय पुत्र विभूति यादव दरभंगा स्थित अपने आवास से रविवार सुबह से लापता हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए लहेरियासराय थाना की पुलिस के साथ-साथ एसडीपीओ स्तर के अधिकारी भी छानबीन में जुट गए हैं।

कब और कैसे लापता हुए विभूति यादव

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में LLB के छात्र विभूति यादव कुछ दिन पहले ही अपने पिता के साथ दरभंगा लौटे थे। रविवार सुबह 8 बजे तक वे अपने आवास परिसर में काले रंग का हाफ पैंट और टी-शर्ट पहनकर टहलते देखे गए। उसी दौरान गार्ड किसी काम से बाजार चला गया। लौटने पर पता चला कि विभूति घर पर नहीं हैं।

परिजनों के अनुसार, उनका मोबाइल फोन और पर्स कमरे में ही मिला है। आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां तलाश के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो देर रात लहेरियासराय थाना को सूचना दी गई।

पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला

लहेरियासराय थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर विभूति के लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।

‘गुमशुदगी का मामला है। जांच चल रही है। टेक्निकल टीम के जरिए हर पहलू की छानबीन की जा रही है’।
— अमित कुमार, एसडीपीओ, दरभंगा सदर

हाईप्रोफाइल मामला बना लापता होने की घटना

विभूति यादव, बीजेपी सांसद डॉ. अशोक यादव के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण से सम्मानित हुकुमदेव नारायण यादव के पोते हैं। घटना के बाद राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

एसडीपीओ और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिवार से बातचीत की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि डिजिटल ट्रैकिंग के जरिए जल्द से जल्द विभूति का पता लगाया जाएगा। घटना की प्राथमिक जांच रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है।

सोशल मीडिया पर अपील

विभूति यादव की तस्वीर और जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को कोई सूचना मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या परिवार को सूचित करें।

Related Articles