प्रयागराज : Maha Kumbh 2025: इस वर्ष 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ 2025 में एक और हादसा हो गया। भगदड़ की घटना के छह दिन बाद, 4 फरवरी को हॉट एयर बैलून के फटने के कारण 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए।
यह हादसा मंगलवार को सेक्टर 20, अखाड़ा मार्ग के पास हुआ। हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून जैसे ही उड़ा, तेज धमाके के साथ वह फट गया। इस विस्फोट के कारण बास्केट में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा ऐसे समय में हुआ, जब भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे।
ये श्रद्धालु हुए घायल
- प्रदीप (27 साल, ऋषिकेश)
- अमन (13 साल, हरिद्वार)
- निखिल (16 साल, ऋषिकेश)
- मयंक (50 साल, प्रयागराज)
- ललित (32 साल, खरगोन, मध्य प्रदेश)
- शुभम (25 साल, इंदौर)
इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद, उनकी स्थिति को देखते हुए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
महाकुंभ में अब तक हो चुके हैं 4 हादसे
- 19 जनवरी: सेक्टर 19 में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से 20-25 टेंट जलकर खाक।
- 29 जनवरी: तीन अलग-अलग जगहों पर भगदड़ से 30 से ज्यादा मौतें।
- 30 जनवरी: छतनाग घाट पर भीषण आग।
- 4 फरवरी: हॉट एयर बैलून हादसा, जिसमें 6 श्रद्धालु झुलसे।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
प्रशासन की ओर से इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बैलून में ज्यादा दबाव से हीलियम गैस भरने की वजह से धमाका हुआ। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
व्यवस्था ठीक रखने पर लगातार रखी जा रही नजर
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के जमा होने की संभावना को देखते हुए सरकार व प्रशासन की ओर से इस बार पहले हीतैयारी शुरू कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं ही हालात पर लगातार निगरानी रख रहे थे। हालांकि, लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।