Home » Maha Kumbh 2025: मां गंगा को गोरखपुर के श्रद्धालु सुनाएंगे श्रीरामचरितमानस, बुक हुईं रोडवेज की 90 बसें

Maha Kumbh 2025: मां गंगा को गोरखपुर के श्रद्धालु सुनाएंगे श्रीरामचरितमानस, बुक हुईं रोडवेज की 90 बसें

बस बुक कराने वाले व्यक्ति को दो सीट फ्री में दी जाएगी। बुक करने वाला व्यक्ति इन फ्री सीटों पर खुद या किसी भी दो व्यक्तियों को निशुल्क महाकुंभ की यात्रा करा सकता है।

by Anurag Ranjan
Maha Kumbh 2025: मां गंगा को गोरखपुर के श्रद्धालु सुनाएंगे श्रीरामचरितमानस, बुक हुईं रोडवेज की 90 बसें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : Maha Kumbh 2025 प्रयागराज में शहर के श्रद्धालुओं द्वारा संगम तट पर गंगा मां को श्रीरामचरितमानस सुनाया जाएगा। अखंड पाठ 27 जनवरी की शाम चार बजे शुरू होकर 28 जनवरी को सम्पन्न होगा। पूर्णाहुति के बाद हवन, आरती व भंडारे का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम गुरुकृपा संस्थान के ‘सनातन ग्रंथालय’ के तत्वावधान में आयोजित होगा।

प्रयागराज जाने वाली टीम में संस्थान के संस्थापक बृजेश राम त्रिपाठी के अलावा आशीष कुमार त्रिवेदी, ⁠कंचन शुक्ला, आकांक्षा त्रिवेदी, बीरु रितेश दूबे, अभिषेक त्रिपाठी, रंजन शुक्ला, अवनीश मणि त्रिपाठी, अच्छे लाल, चक्रधारी शुक्ला, अंगद प्रसाद, उमापति, प्रीती, वैष्णवी, वैभव, देवेश, रुद्रावती राय, रीता राय, निशा राय, अनुज राय, निशा मिश्रा शामिल होंगी।

संस्थापक बृजेश राम त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी के तट पर प्रकृति और भक्ति के इस अनुपम संगम के पीछे लोक कल्याण की भावना निहित है। मां गंगा की जलधारा में इससे एक नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं जनमानस लाभान्वित होगा।

Read Also: महाकुंभ 2025 : जापानी योग माता कैलादेवी के साथ 150 जापानी शिष्य करेंगे गंगा स्नान..

Maha Kumbh 2025: गोरखपुर से बुक हुईं रोडवेज की 90 बसें

महाकुंभ के दौरान संगम तट पर डुबकी लगाने की इच्छा रखने वाले ग्रामीण या दूर-दराज क्षेत्र के लोग भी रोडवेज की बसें बुक करा रहे हैं। मौनी अमावस्या पर स्नान करने जाने के लिए खजनी, सिकरीगंज, गोला, बड़हलगंज, बासगांव, घनघटना, मुफलिसपुर, बांसी के अलावा देवरिया के श्रद्धालुओं द्वारा अब तक परिवहन निगम की 90 बसें बुक कर ली गईं हैं। इन बसों की बुकिंग 24, 25, 26 व 27 जनवरी की तिथियों में कराई गई हैं। ये बसे गांव के नजदीक वाले कस्बे या बस स्टाप से प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी और वापस पहुंचाएंगी। बुकिंग की यह प्रक्रिया महाकुंभ तक जारी रहेगी।

महाकुंभ के लिए गोरखपुर से बुक हुईं रोडवेज की 90 बसें
महाकुंभ के लिए गोरखपुर से बुक हुईं रोडवेज की 90 बसें

50 श्रद्धालु होने पर बुक की जा सकती है बस

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार गांव के प्रधान या कोई भी व्यक्ति परिवहन निगम से 50 श्रद्धालु होने पर रोडवेज की एक बस बुक कर सकता है। बुक की गई बस गांव से नजदीक वाले कस्बे तक पहुंचकर श्रद्धालुओं को बैठाएगी। महाकुंभ पहुंचाने के बाद बस वापस श्रद्धालुओं को कस्बे तक छोड़ेगी।

बस बुक कराने वाले व्यक्ति को दो सीट फ्री में दी जाएगी। बुक करने वाला व्यक्ति इन फ्री सीटों पर खुद या किसी भी दो व्यक्तियों को निशुल्क महाकुंभ की यात्रा करा सकता है। गोरखपुर में बसों की बुकिंग हो रही है। इन बसों की बुकिंग में भी यात्रियों से निर्धारित प्रति व्यक्ति किराया ही लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि गोरखपुर से झूंसी तक का किराया 413 रुपये निर्धारित है। श्रद्धालुओं को बैठाने और उतारने के लिए जगह-जगह मेला प्वाइंट बनाए गए हैं। प्रयागराज जाने वाली रोडवेज की महाकुंभ मेला स्पेशल बसें झूंसी में रुकेंगी।

Read Also: महाकुंभ मेले में कश्मीर और बांग्लादेशी हिंदुओं पर हुए अत्याचारों पर लगी चित्र प्रदर्शनी

Related Articles