Home » Maha Kumbh 2025 : माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़, यातायात संबंधित नई एडवाइजरी जारी, वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

Maha Kumbh 2025 : माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़, यातायात संबंधित नई एडवाइजरी जारी, वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों के लिए 36 निर्धारित पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। श्रद्धालु इन पार्किंग स्थलों पर अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं और फिर पैदल मेला क्षेत्र तक पहुंच सकते हैं।

by Anurag Ranjan
Maha Kumbh 2025 : माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़, यातायात संबंधित नई एडवाइजरी जारी, वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाकुंभ मेला प्रशासन ने यातायात से संबंधित एक नई एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी 13 फरवरी सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी। इसमें वाहनों की आवाजाही से लेकर पार्किंग व्यवस्था और पैदल मार्ग के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोमवार रात 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, सिवाय प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों के। श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने की सलाह दी गई है, जहां से वे पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

पार्किंग के लिए स्थान

महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों के लिए 36 निर्धारित पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। श्रद्धालु इन पार्किंग स्थलों पर अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं और फिर पैदल मेला क्षेत्र तक पहुंच सकते हैं।

पार्किंग स्थलों का विवरण इस प्रकार है :

जौनपुर से आने वाले वाहन

  • चीनी मिल पार्किंग
  • पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
  • समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
  • बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग

वाराणसी से आने वाले वाहन

  • महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
  • सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
  • नागेश्वर मंदिर पार्किंग
  • ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
  • शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग

मिर्जापुर से आने वाले वाहन

  • देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
  • टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख
  • ओमेक्स सिटी पार्किंग
  • गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी

रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन

  • नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार
  • एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
  • महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
  • मीरखपुर कछार पार्किंग

कानपुर-कौशांबी से आने वाले वाहन

  • काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग
  • इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान पार्किंग
  • दधिकांदो मैदान पार्किंग

लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन

  • गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग
  • नागवासुकि पार्किंग
  • बक्शी बांध कछार पार्किंग
  • बड़ा बघाड़ा पार्किंग एक, दो और तीन
  • आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग

अयोध्या-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन

  • शिव बाबा पार्किंग

पैदल मार्ग से मेला क्षेत्र तक प्रवेश

श्रद्धालु जिनके वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े होंगे, उन्हें मेला क्षेत्र तक पैदल पहुंचने के लिए विभिन्न मार्गों का उपयोग करना होगा।

मार्गों का विवरण

संगम आने का पैदल मार्ग : जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क, काली रैंप के जरिए संगम अपर मार्ग तक पहुंच सकते हैं।

संगम से वापसी का पैदल मार्ग : संगम से अक्षयवट मार्ग होते हुए त्रिवेणी मार्ग के माध्यम से वापसी की जा सकती है।

प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान अक्षयवट दर्शन बंद रहेगा

महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान अक्षयवट के दर्शन बंद रहेंगे, इसलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा के दौरान इस बात का ध्यान रखें।

Read Also: महाकुंभ को ‘महाजाम’ से मुक्त कराने के लिए योगी ने भेजी 3 IAS और 25 PCS अफसरों की फौज

Related Articles