प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर यूपी पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशन में, भ्रामक पोस्ट करने वाले सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भ्रामक वीडियो पर कार्रवाई
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया गया था कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से लोग मारे गए हैं और गंगा नदी में शव तैर रहे हैं। जांच में पाया गया कि यह वीडियो वास्तव में 2021 में गाजीपुर जिले में कोरोना काल के दौरान मिले शवों से संबंधित था।
कुंभ मेला पुलिस ने इस दावे का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि प्रयागराज महाकुंभ में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इसके बावजूद, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इस वीडियो को गलत संदर्भ में साझा किया, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महाकुंभ में VIP उपस्थिति
महाकुंभ 2025 में अब तक करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान कर चुके हैं। 5 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, जबकि 10 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी महाकुंभ में स्नान और पूजा-अर्चना की।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने साफ किया है कि महाकुंभ को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर ही विश्वास करें और अफवाहों से बचें।