मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे स्पष्ट होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा भी गरम होती जा रही है। अब तक की गिनती में महायुति ने चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल की है। बीजेपी ने 125 सीटों पर बढ़त हासिल की है। जैसा कि ज्ञात है 2022 में एनडीए की गठबंधन सरकार में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया था, तो वहीं राज्य में दो-दो उपमुख्यमंत्री, अजित पवार और देवेंद्र फड़नवीस को बनाया गया था।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण दरेकर, देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं। दरेकर ने कहा कि हम सब इस परिणाम से अचंभित हैं। हम जीत के लिए आश्वस्त थे, लेकिन इस बंपर विजय की हमें उम्मीद नहीं थी। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को 125 सीटें मिली हैं, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव सीटों की संख्या 105 थी।
दूसरी ओर, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के प्रवक्ता शीतल म्हतारे का कहना है कि मुख्यमंत्री का दावेदार कौन होगा, यह निर्णय शिवसेना (शिंदे) करेगी और उनका मानना है कि सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे ही उम्मीदवार हैं।
उधर बीजेपी के अन्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय का कहना है कि स्पष्ट देखा जा सकता है कि महायुति ही जीत रही है और यह जीत विकास के नाम है। यदि बीजेपी को लगता है कि देवेंद्रर् फड़नवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। महायुति के नेता ही मिलकर इसका फैसला करेंगे।