महाराष्ट्र। Resignation Of Eknath Shinde: महाराष्ट्र चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद अब महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री बना सकती है। ऐसे में सवाल यह उठाया जा रहा है कि फिर एकनाथ शिंदे के कंधों पर शीर्ष नेतृत्व कौन सी जिम्मेदारी देंगे।
राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने बताया कि सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राजभावन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल की ओर से शिंदे को नए सीएम के बनाए जाने तक कार्यवाहक सीएम नियुक्त किया गया है। इस दौरान उनके साथ देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार भी मौजूद थे।
महायुति के सभी नेता दिल्ली जाएंगे और वहीं सर्वसम्मति से सीएम चुना जाएगा। शिंदे भी कह चुके है कि पीएम मोदी औऱ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, उन्हें मंजूर होगा। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। शिवसेना प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि मंगलवार की देर रात या बुधवार तक सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा।
क्या शिंदे को मिलेगा कोई बड़ा पद
चूंकि महायुति को महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत मिला है। जिसका श्रेय बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार) व शिवसेना (शिंदे) तीनों ही पार्टियां अपने हिसाब से ले रही है। बीजेपी को जहां बहुमत मिला है, तो वहीं शिवसेना का दावा है कि उनकी नीतियों की वजह से गठबंधन को इतनी बड़ी जीत मिली है। ऐसे में शिंदे तभी मानेंगे, जब उन्हें कोई दूसरा बड़ा पद ऑफर किया जाए।
हालांकि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाकर केंद्रीय मंत्री का कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा असम में भी सर्बानंद के सीएम पद छोड़ने पर उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद दिया गया। ऐसे में क्या एकनाथ शिंदे को भी कैबिनेट में कोई बड़ा पद मिल सकता है।
क्या है विकल्प
इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे है कि एकनाथ उपमुख्यमंत्री का पद संभाल लें। इस प्रकार वे महाराष्ट्र सरकार में सीधे तौर पर दखल भी दे सकेंगे। क्यों कि फड़नवीस भी उपमुख्यमंत्री का पद संभाल चुके है। एक बात यह भी हो सकती है कि शिंदे समर्थन वापस लें, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है और उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है।