Ranchi / Jamshedpur (Jharkhand) : राज्य भर में मंईयां योजना के लाखों लाभार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। उन्हें जल्द ही नौवीं और 10वीं किस्त का लाभ एक साथ मिलने वाला है। सरकार अब सीधे उनके बैंक खातों में पूरे 5000 रुपये की राशि हस्तांतरित करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संबंधित विभाग ने सभी जिलों को इसके लिए धनराशि आवंटित कर दी है।
जिलों को जारी हुई 96 अरब से अधिक राशि
विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस योजना के तहत कुल 96 अरब नौ करोड़ रुपये की बड़ी राशि जारी की गई है। बताया जा रहा है कि यह राशि 18 मई से लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले राजधानी रांची के लाभार्थियों को यह सौगात मिलेगी, जिसके बाद राज्य के बाकी सभी 24 जिलों के लाभार्थियों के खातों में यह धनराशि भेजी जाएगी।
गिरिडीह में सबसे अधिक लाभार्थी, रांची दूसरे स्थान पर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंईयां सम्मान योजना के सबसे अधिक लाभार्थी गिरिडीह जिले में हैं। वहीं, राजधानी रांची इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद धनबाद, बोकारो और पलामू जिले का नंबर आता है, जहां इस योजना के बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद हैं।
धनराशि आवंटन की बात करें तो गिरिडीह जिले को सबसे अधिक 907 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। रांची जिले के लिए 823 करोड़ 50 लाख रुपये, धनबाद के लिए 670 करोड़ 50 लाख रुपये, बोकारो के लिए 639 करोड़ रुपये और पलामू जिले के लिए 559 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इसके विपरीत, खूंटी जिले के लिए सबसे कम 165 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इसी प्रकार, राज्य के अन्य सभी जिलों के लिए भी आवश्यकता के अनुसार राशि का आवंटन किया गया है।