Home » Saraikela illegal sand mining : सरायकेला में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो वाहन जब्त

Saraikela illegal sand mining : सरायकेला में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो वाहन जब्त

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध बालू खनन (illegal sand mining) और परिवहन (Transportation) पर कड़ी कार्रवाई (Action) करते हुए प्रशासन ने शुक्रवार तड़के दो वाहनों को जब्त किया। इस दौरान, जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने कांड्रा थाना क्षेत्र के पिंड्राबेरा इलाके में अवैध बालू से लदे हाइवा वाहन को जब्त किया। वाहन के कागजात नहीं पेश किए जाने पर हाइवा को कांड्रा थाना में सौंप दिया गया।

अवैध बालू परिवहन की दो और कार्रवाई

इसके साथ ही, सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलेबिरा इलाके से भी एक ट्रैक्टर पकड़ा गया, जिसमें अवैध रूप से बालू लोड किया गया था। खनन विभाग की टीम ने इस ट्रैक्टर को भी जब्त कर सरायकेला थाना को सौंप दिया। यह दोनों घटनाएं प्रशासन के अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा हैं।

जिला प्रशासन का सख्त संदेश

जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जिले भर में अवैध बालू खनन और परिवहन की रोकथाम के उद्देश्य से की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Also- Former SP City President Committed Suicide : सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, क्या है वजह-जानें

Related Articles