Home » Mallikarjun Kharge in support of Rahul Gandhi : राहुल गांधी के समर्थन में मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप

Mallikarjun Kharge in support of Rahul Gandhi : राहुल गांधी के समर्थन में मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप

खरगे ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के अधिकारों को नजरअंदाज किया है और केवल अपनी राजनीतिक साख को चमकाने में व्यस्त है।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी भारत में जातिवाद और धार्मिक भेदभाव को बढ़ावा देकर देश को तोड़ने की साजिश कर रही है। खड़गे का यह बयान उस समय आया जब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के लगातार हमलों का जवाब दिया।

बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी समाज में जातिवाद और धार्मिक आधार पर नफरत फैला रही है ताकि देश को विभाजित किया जा सके। खरगे ने कहा, “बीजेपी अपनी असलियत छिपाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही है। यह पार्टी कभी भी गरीबों और पिछड़े वर्गों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेती।”

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर हमला

खरगे ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के अधिकारों को नजरअंदाज किया है और केवल अपनी राजनीतिक साख को चमकाने में व्यस्त है। उन्होंने आरोप लगाया, “बीजेपी ने बड़े उद्योगपतियों और व्यापारिक समूहों के हितों को बढ़ावा दिया है, जबकि आम आदमी की आवाज दबाई जा रही है।”

राहुल गांधी का समर्थन

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी द्वारा लगातार झूठे आरोपों के सवाल पर खरगे ने कहा, “बीजेपी कांग्रेस और उसके नेताओं के खिलाफ सिर्फ झूठ फैलाकर कांग्रेस के विकास के एजेंडे को कमजोर करना चाहती है। राहुल गांधी हमेशा गरीबों, किसानों और श्रमिकों के अधिकारों के लिए खड़े रहे हैं और कभी भी विभाजन की राजनीति नहीं की।” खरगे ने यह भी कहा कि बीजेपी को समझना चाहिए कि देश की असली ताकत हमारे मेहनती लोग हैं, और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की आलोचना

खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भी सवाल उठाए, खासकर नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों को लेकर। उन्होंने इन्हें गरीब विरोधी बताते हुए कहा, “मोदी सरकार की नीतियां सिर्फ आम आदमी को परेशान करती हैं, जबकि बड़े व्यापारी वर्ग को फायदा पहुंचाती हैं। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और अब विपक्षी नेताओं पर निशाना साध रही है।”

कांग्रेस का चुनावी मोर्चा और बीजेपी की आलोचना

खरगे ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आगामी चुनावों में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, “हम जनता के बीच जाएंगे और उन मुद्दों को उठाएंगे जिन्हें बीजेपी ने पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। बीजेपी का असली उद्देश्य अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करना है, जबकि यह सरकार राष्ट्र के असली मुद्दों से भाग रही है।”

Related Articles