Home » परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, लूट और दुष्कर्म का दोषी 14 साल बाद गिरफ्तार

परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, लूट और दुष्कर्म का दोषी 14 साल बाद गिरफ्तार

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय बनकर आरोपी को पकड़ा
  • वारदात में शामिल एक आरोपी के चचेरे भाई के यहां दिया था वारदात को अंजाम

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भजनपुरा में 5 लोगों की हत्या, लूट और बलात्कार के दोषी राज कुमार उर्फ राजू को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। वह 2011 में पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था और 14 साल से पुलिस से बचता फिर रहा था। अदालत ने उसे 20 साल की सजा सुनाई थी।क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि फरार अपराधियों की तलाश में जुटी टीम को सूचना मिली कि राज कुमार मेरठ के मुल्तान नगर में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय बनकर जाल बिछाया और उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय वह मजदूरी कर रहा था।

चचेरे भाई के पैसों की लालच में बनाई हत्या की साजिश

राज कुमार हापुड़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और साल 1990 से 1996 के बीच दिल्ली के सदर बाजार में बैग बनाने का काम करता था। उस दौरान उसकी मुलाकात राजेंद्र से हुई, जो बाद में उसका साथी बना। राजेंद्र को पता चला कि उसका चचेरा भाई, जो भजनपुरा में रहता था, उसने हाल ही में अपनी संपत्ति 22 लाख रुपये में बेची थी और सारा पैसा घर में रखा था। इसके बाद राज कुमार, राजेंद्र, सुनील और जय किशन ने मिलकर लूट और हत्या की योजना बनाई।

रुपये नहीं मिले तो दुष्कर्म व हत्या की घटना को दिया अंजाम

इस दौरान चारों आरोपियों ने रात के समय घर में घुसकर सबसे पहले राजेंद्र के चचेरे भाई को चाकू से मार डाला। जब उन्हें घर में 22 लाख रुपये नहीं मिले, तो उन्होंने वहां मौजूद महिला के साथ दुष्कर्म किया और गुस्से में आकर पूरे परिवार पति, पत्नी और दो बच्चों समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने घर से कीमती सामान लूटा और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया था और अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई थी।

2011 में पैरोल पर बाहर आया और भाग गया

2011 में राज कुमार को 40 दिन की पैरोल मिली थी, लेकिन वह वापस जेल नहीं गया और फरार हो गया। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह बार-बार अपनी पहचान बदलकर छिपता रहा। अब 14 साल बाद क्राइम ब्रांच ने उसे फिर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

SEO Keywords :
Raj Kumar arrest, Bhajanpura murder case, Crime Branch, 14 years fugitive, Meerut, Rajendra, 22 lakh robbery, Delhi Police, 5 murders, parole escape, Crime Branch DCP Aditya Gautam

Meta Description :
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 14 साल बाद भजनपुरा में पांच लोगों की हत्या, लूट और बलात्कार के दोषी राज कुमार उर्फ राजू को मेरठ से गिरफ्तार किया। 2011 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था, अब 14 साल बाद उसे फिर से पकड़ा गया है।

Related Articles