Ayodhya Ram Mandir: ज्यादातर बड़े मंदिरों में कैमरे से फोटो खींचने की मनाही होती है, लेकिन लोग अकसर छुप कर प्रतिमा की फोटो खींचने की कोशिश करते है। अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालु बनकर पहुंचे एक शख्स ने ऐसा ही प्रयास किया। शख्स ने एक चश्मा पहन रखा था, जिसमें खुफिया कैमरे लगे हुए थे। वो मंदिर की तस्वीरें खींच रहा था। पता चलते ही पुलिस ने धर दबोचा और उसे हिरासत में ले लिया और तुरंत खुफिया एजेंसी के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने उससे पूछताछ की।
अयोध्या के रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे इस शख्स ने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग पॉइंट्स को पार कर लिया और सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए। मंदिर परिसर में जब वो चश्मे से तस्वीरें खींच रहा था, तब पुलिसवालों की नजर उस पर पड़ी। चश्मे के दोनों किनारे पर कैमरे लगे हुए थे। चश्मे में ही फोटो खींचने के लिए बटन भी लगे थे। सुरक्षाकर्मियों द्वारा न पकड़ा जाना सुरक्षा में सेंधमारी को दर्शाता है।
कैसे पकड़ा गया शख्स
दावा किया जा रहा है कि यह एक हाईटेक चश्मा था। इस तरह के चश्मे फोटो खींचने के साथ-साथ कॉलिंग जैसे कई अन्य फीचर से भी लैस होते हैं। मंदिर परिसर में पुलिसवाले ने अचानक से देखा कि चश्मे से एक रोशनी आई, इसके बाद उसने शोर मचाया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार किया।
शख्स की पहचान
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुजरात के वडोदरा के रहने वाले जानी जयकुमार के रूप में हुई है। वो अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर दर्शन के लिए आया था। जांच एजेंसी ने युवक से पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति का कोई आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया। वह शख्स पेशे से एक व्यापारी है। चश्मे की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
SSF संभालती है मंदिर की सुरक्षा
बता दें कि राम मंदिर की सिक्योरिटी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) संभालती है। इसमें प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी शामिल होते हैं। राम मंदिर समेत कई अन्य सेंसेटिव जगहों की सुरक्षा भी SSF के जिम्मे है। पिछले साल नवंबर महीने में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर पर हमले की धमकी दी थी। इसके बाद से मंदिर की सुरक्षा को और अधिक बढ़ा दी गई थी। हमले की खबर के बाद से ही मंदिर के आसपास भी पुलिसबलों की संख्या बढ़ाई गई थी।