जमशेदपुर/Mangal Pandey: शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नमन’ द्वारा साकची स्थित कार्यालय में सोमवार को सिपाही विद्रोह के नायक बलिदानी मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी गई। संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में महिलाओं, युवाओं एवं कई गणमान्यों की उपस्थिति में देश को आजादी दिलाने के लिए क्रांति का बिगुल बजाने वाले मंगल पांडे को उनके बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीएसपी कमल किशोर ने कहा कि अमानवीय अंग्रेजी शासन के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंककर क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित करने वाले अमर बलिदानी मंगल पांडे का साहस, त्याग और बलिदान देश वासियों को अत्याचार व अन्याय का डटकर प्रतिकार करने हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने नमन परिवार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि नमन परिवार के नशामुक्ति अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि मंगल पांडे जैसे क्रांतिवीरों के बलिदान के कारण आज हम सभी देशवासी स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनके जैसे क्रांतिकारी देशभक्तों का अनुसरण करना चाहिए तथा अपने देश की आजादी को बचाने के लिए अपनी दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ अपना संपूर्ण जीवन मां भारती की रक्षा में हर कार्य के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे जैसे वीर बलिदानी हमारे दिल की धड़कन हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, समाजसेवी महेंद्रपाल सिंह, रामकेवल मिश्रा, पप्पू राव सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया। इस अवसर पर अश्विनी झा, वरुण कुमार, जितेंद्र चावला, राघवेंद्र शर्मा, अंजनी पांडे, जसवंत सिंह भोमा, राधेश्याम सिंह, लखिंदर सिंह लाली, हरजीत सिंह गंभीर, संदीप कुमार सिंह, बलविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, कैलाश झा, पंकज वर्मा, सरजू राम, अनिता सिंह, सुलोचना देवी, ममता प्रुष्टि, डिंपल, सिमी कश्यप, ममता साहा, ममता रविदास, अंजू देवी एवं अन्य उपस्थित थे।
Mangal Pandey: हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा में शामिल हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले
जमशेदपुर : हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी शामिल हुए और लोगों को बधाई व शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि हमारा प्यारा राष्ट्र हिंदुस्तान की इज्जत व गरिमा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है। इस मिट्टी ने पूरे विश्व के लोगों को गले लगाने की शक्ति और ताक़त दी है। हमारे देश और सनातन धर्म ने कभी किसी पर अत्याचार नहीं किया, बल्कि हमेशा अपने सद्भाव व भाईचारे के कारण दूसरे लोगों ने हमारे ऊपर जुल्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज हमारा देश जाग चुका है और आज के युवा राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर स्थापित करने का सपना जो हमारे ऋषि मुनियों व गुरुओं ने देखा था, उसे पूरा करने का संकल्प लेते हुए आज पूरे उत्साह से इस भव्य आयोजन में शामिल हुए। काले ने कहा की नववर्ष हमारी धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत है, जिसे संजोए एवं बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
READ ALSO : भगवा झंडों से पटा जमशेदपुर, सड़क पर उमड़ा आस्था का सैलाब