jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो छोटा पुल पर रविवार की सुबह ऑटो और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा लगभग सुबह 11 बजे के आसपास हुआ, जब एक ऑटो साकची से मानगो की ओर जा रही थी, और स्कूटी सवार दो युवक मानगो से साकची की ओर जा रहे थे।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने टीएमएच अस्पताल भिजवाया। हादसे में ऑटो में सवार एक युवक को भी चोटें आई हैं। वहीं, ऑटो चालक मौके से ऑटो छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में थे, और मानगो छोटा पुल के पास मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण टक्कर हो गई। घटना के बाद पुल पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
फिलहाल पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। घायल युवकों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।