Jamshedpur : मानगो एनएच-33 स्थित सहारा सिटी के सामने शुक्रवार को एनएचएआई द्वारा नाला निर्माण के लिए खुदाई के दौरान मानगो जलापूर्ति की मुख्य पाइप लाइन जेसीबी की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप टूटने के बाद पूरे इलाके में जलसंकट गहरा गया है। करीब पांच हजार घरों की नल सप्लाई बंद हो गई है।
यह पाइप लाइन मानगो जोन नंबर-1 की 25 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी से जुड़ी हुई है। जलापूर्ति बाधित होने से कुमरूम बस्ती, समता नगर, मंगल कॉलोनी, झारखंड बस्ती, परमेश्वर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चंद्रावती नगर तथा पारडीह के कुछ हिस्सों में हाहाकार मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत मौके पर पहुंचे और स्थिति से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने विभागीय अधिकारियों से पाइप लाइन की जल्द मरम्मत कर पानी की आपूर्ति पहले की तरह शुरू करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर मानगो नगर निगम के एई अमित आनंद और पीएचईडी के कर्मचारी मौजूद थे।
Read Also: Sahibganj Wedding Shooting : शादी समारोह में डांस कर रहे युवक को लग गई गोली, मौके पर मौत

