Home » Jamshedpur Pipeline Burst : मानगो में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान फटा पेयजल पाइप, जलापूर्ति ठप

Jamshedpur Pipeline Burst : मानगो में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान फटा पेयजल पाइप, जलापूर्ति ठप

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान एक बार फिर पथ निर्माण विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। अर्जुन टॉवर के पास पिलर के लिए की जा रही खुदाई के दौरान पेयजल विभाग की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे करीब 200 घरों में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सरयू राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पेयजल विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर पाइपलाइन को शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया। सरयू राय के साथ विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह, संतोष भगत, मनोज ओझा और बिजेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि पुराने पुल क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग की एजेंसी काम कर रही है। खुदाई के दौरान टाटा स्टील यूआईएसएल की मेन पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी छोटे पुल के पास डिमना डैम से शहर में आने वाली मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है, क्योंकि जलापूर्ति रुकने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और जल्द ही जल आपूर्ति बहाल करने का प्रयास जारी है।

Read also Jamshedpur Crime : महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Related Articles