कोहिमा: मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए रविवार को नगालैंड की राजधानी कोहिमा में कैंडललाइट मार्च निकाला गया, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। यह मार्च नगालैंड बैपटिस्ट चर्च काउंसिल (एनबीसीसी) कन्वेंशन सेंटर में कोहिमा बैपटिस्ट पास्टर्स फेलोशिप द्वारा आयोजित किया गया। हाथों में तख्तियां लिए लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ हिंसा पर आमादा दोनों समुदायों के बीच शांति, स्थिरता, संवेदनशीलता और समझ पैदा करने का संदेश दिया।
लोगों ने साथ ही मणिपुर में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाली के लिए प्रार्थना भी की। एनबीसीसी के महासचिव डॉ ज़ेल्हौ कीहो ने कहा कि ऐसा लगता है कि कोई भी, चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र, लोगों के घावों को भरने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा है। गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच तीन मई को भड़की हिंसा में अब तक लगभग 120 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
सर्व दलीय बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- शांति बहाली को लेकर केंद्र की ओर से लगातार कोशिशे हो रही हैं. उन्होंने दोनों समुदायों से शांति बहाली में आगे आने की अपील की है। साथ ही विपक्षी पार्टियों से सहयोग करने की बात कही है, मणिपुर के कई इलाके 3 मई से जातीय हिंसा की आग में जल रहे हैं। लेकिन यहां पिछले 24 घंटों में विभिन्न जिलों में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में कुकी उग्रवादियों द्वारा बनाये गये उन 12 बंकरों को नष्ट कर दिया, जहां से उपद्रवी घात लगाकर आमलोग और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे थे। इस कार्रवाई के बाद मणिपुर पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने इंफाल से सटे तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में तलाशी अभियान चलाया और पहाड़ी और घाटी दोनों में बने 12 बंकरों को नष्ट कर दिया। मणिपुर पुलिस ने कहा कि ज्यादातर जगहों पर स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन कुछ स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है, कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में स्थिति अब सामान्य है।
अबतक 135 गिरफ्तार, हजार से ज्यादा हथियार बरामद
उपद्रवियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. मणिपुर पुलिस ने बताया की अब तक कर्फ्यू का उल्लंघन, घरों में चोरी, आगजनी, बमबारी और गोली चलाने के मामलों में 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तलाशी अभियान तथा स्वेच्छा से हथियार सौंपने के तहत लगभग 1100 आधुनिक हथियार, 13702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम बरामद किये गये हैं। हिंसा से प्रभावित राज्य के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च, घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटो में जिस तरह से कार्रवाई की है, वैसा ही कुछ दिन जारी रहता है तो स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। लेकिन सुरक्षाबलों को भी तलाशी अभियान के दौरान सतर्कता बरतने की जरुरत है।
मणिपुर के सीएम ने इसे गृहमंत्री से मुलाकात का असर बताया
मणिपुर से दिल्ली पहुंचे सीएम एन बीरेन सिंह अमित शाह से मिलने उनके आवास पर गये। राज्य के हालात कैसे हैं? हिंसा में कमी आई है की नहीं? इन मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच काफी देर बातचीत हुई। इसके बाद बिरेन सिंह ने बताया कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और मणिपुर में जमीनी स्तर पर बदलती स्थिति के बारे में जानकारी दी।
READ ALSO : बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमेटी में एक रिक्त पद के लिए मांगा आवेदन, जाने कौन कर सकता है आवेदन
आगे उन्होंने बताया कि अमित शाह की करीबी निगरानी में, राज्य और केंद्र सरकार पिछले हफ्ते में काफी हद तक हिंसा को नियंत्रित करने में कामयाब हुई है। उन्होंने से जिस तरह से राज्य में हिंसा काबू करने के लिए ठोस कदम उठाये, उससे हालात में काफी सुधार हुआ है। 13 जून के बाद से एक भी जान हिंसा के कारण नहीं गई है, लोगों को समझाया जा रहा है। दोनों समुदाय के ज्यादातर लोग बात समझ भी रहे हैं।