नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। अरविंद केजरीवाल के यूपी-बिहार के लोगों पर दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तिवारी ने केजरीवाल के बयान को यूपी और बिहार के लोगों का अपमान बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा करार दिया है।
केजरीवाल का बयान
अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के बारे में दिए गए बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में यूपी और बिहार के लोग फर्जी वोट बना रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के प्रति हमेशा नफरत का रवैया अपनाया है।
कोरोना के दौरान प्रवासियों के साथ धोखा?
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, और झारखंड के प्रवासियों को झूठ बोलकर आनंद बिहार भेज दिया था, जिससे वे महामारी के बीच मौत के मुंह में चले गए। तिवारी ने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि यूपी और बिहार के लोग 500 रुपये की टिकट लेकर आते हैं और पांच लाख का इलाज कराते हैं।”
यूपी व बिहार पर क्या कहा?
मनोज तिवारी ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा, “केजरीवाल, आप और आपकी पार्टी हो सकती है फर्जी, लेकिन यूपी और बिहार के लोग नहीं हैं। हमारी मेहनत और ईमानदारी से ही प्रवासी लोगों ने देशभर में पहचान बनाई है।” तिवारी ने आगे कहा कि यूपी और बिहार के लोग कभी भी अपनी सच्चाई और मन की शुद्धता से समझौता नहीं करते हैं।
2022 चुनाव में वोट कटवाने का आरोप
बीजेपी सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि 2022 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने केजरीवाल की साजिश के तहत साढ़े सात लाख वोट कटवाए थे, जिनमें अधिकांश यूपी, बिहार, और झारखंड के लोग थे। तिवारी ने कहा कि कई प्रवासी महिलाएं बूथों पर रोते हुए पाई गईं, क्योंकि उनके वोट कट गए थे। अब बीजेपी कटवाए गए वोटों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।
Read Also: