Home » माओवादियों ने की जमकर पोस्टरबाजी, 2-8 दिसंबर तक पीएलजीए वर्षगांठ क्रांतिकारी सप्ताह मनाने की दी जानकारी 

माओवादियों ने की जमकर पोस्टरबाजी, 2-8 दिसंबर तक पीएलजीए वर्षगांठ क्रांतिकारी सप्ताह मनाने की दी जानकारी 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद
माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है।
पश्चिमी सिंहभूम जिले में चुनाव खत्म होते ही नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी ने 3 दिसंबर की रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जमकर पोस्टरबाजी की है। गांवों के रास्तों को भारी संख्या में बैनरों-पोस्टरों से भर दिया है। इसमें कहा गया है कि भाकपा माओवादी के 2-8 दिसंबर तक चलने वाले पीएलजीए की 24वीं वर्षगांठ को क्रांतिकारी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।


इस नक्सली संगठन के पूर्वी रीजनल कमान द्वारा जारी बैनरों और पोस्टरों में सारंडा समेत विभिन्न वन क्षेत्रों के आदिवासी घरों, स्कूलों पर जबरदस्ती कब्जा कर पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा स्थापित कैंपों के खिलाफ जनप्रतिरोध आंदोलन को तेज करने एवं केंद्र सरकार के वन संरक्षण कानून-2020, 22, 23 के खिलाफ जल, जंगल, जमीन पर जनता का अधिकार कायम करने के लिए जन आंदोलन का निर्माण करने और तेज करने जैसी बातें लिखी गई हैं।


धर्मनिरपेक्ष जनवाद तथा राष्ट्रीयता के आत्मनिर्णय के अधिकार हेतु संघर्ष करने समेत कई बातें लिखी गई हैं। ये बैनर और पोस्टर मनोहरपुर शहरी क्षेत्र से सटे बस स्टैंड, मनीपुर, कुदासाईं, पुरनापानी, मेदासाई, बच्चमगुटू समेत अन्य गांवों की सड़कों पर काफी संख्या में बिखरे पड़े हुए हैं। पोस्टर बाजी की सूचना मिलने के बाद मनोहरपुर थाना की पुलिस माओवादी बैनर और पोस्टरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles