गया : बिहार के गया जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी मचा दी है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या पहले बिजली के करंट से की गई और फिर शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। यह मामला गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के भोकतौरी गांव का है, जहां 22 वर्षीय विवाहिता विभा कुमारी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन परिजनों के आरोपों ने पूरे मामले को और जटिल बना दिया है।
परिजनों ने कहा- किया जा रहा था प्रताड़ित
विभा कुमारी के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। मृतका के पिता विजय प्रसाद और भाई राहुल कुमार का कहना है कि विभा को पहले बिजली का करंट दिया गया, जिसके कारण उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों, खासकर गले और पैरों में जलने के निशान थे। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को फांसी पर लटका दिया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
बोले पिता- हाथों में इंजेक्शन के थे निशान
विजय प्रसाद ने पुलिस को बताया, “मेरी बेटी को पहले करंट के झटके दिए गए, जिसके कारण गले और पैर में जलने के निशान थे। इसके बाद उसे गला दबा कर मारा गया। दोनों हाथों में इंजेक्शन के निशान थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसे जहरीला इंजेक्शन भी दिया गया। बाद में उसकी लाश को फांसी से लटका दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।”
ससुराल पक्ष ने बयान में बताया विवाद का कारण
वहीं, मृतका के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि विभा और उसके पति के बीच मोबाइल में पाए गए कुछ आपत्तिजनक फोटो को लेकर विवाद हुआ था। उनका दावा है कि यह विवाद बढ़ने के कारण पति-पत्नी के बीच नोकझोंक हुई और उसी दौरान यह घटना घटित हुई। पुलिस ने ससुराल के सभी सदस्यों—पति, ससुर, सास और देवर—को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान, पुलिस ने ससुराल पक्ष की ओर से दी गई जानकारी को भी जांचने के लिए एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद ली है।
हत्या या आत्महत्या: जांच कर रही पुलिस
डुमरिया थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या मान रहा है। हम दोनों पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद से हम मामले की गहराई से जांच करेंगे और जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।
Read Also- नोएडा में कंपनी के मालिक और मैनेजर का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम