Home » Masood Azhar’s family : ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार पर बड़ा वार, रऊफ असगर गंभीर रूप से घायल, 14 रिश्तेदार ढेर

Masood Azhar’s family : ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार पर बड़ा वार, रऊफ असगर गंभीर रूप से घायल, 14 रिश्तेदार ढेर

by Rakesh Pandey
pakistan terrorist
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : भारतीय सेना द्वारा 7 मई की रात को चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकी संगठनों की रीढ़ पर सीधा वार किया है। इस ऑपरेशन में मिली जानकारी के अनुसार, भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए हैं। इसके अलावा, उसका भाई और कुख्यात आतंकवादी रऊफ असगर गंभीर रूप से घायल हुआ है।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इस हमले में रऊफ असगर का बेटा हुसैफा असगर भी मारा गया है, जबकि रऊफ असगर के भाई की पत्नी की भी मौत हो गई है। यह भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में अब तक की सबसे गहन और लक्षित स्ट्राइक मानी जा रही है।

मसूद अजहर ने एक बयान जारी किया है। अपनी आतंकी साजिशों से आम नागिरकों की जान लेने वाला अजहर आज अपने परिवार के लिए रो रहा है। अब उसके पास कुछ बचा नहीं है, न ही परिवार है और न ही भारत ने ठिकाने छोड़े हैं, जहां से आतंकियों को ट्रेन किया जाता था। अब अजहर के जीने के लिए कुछ बचा नहीं है और वह कह रहा है कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता।

किस-किस की मौत हुई?

उर्दू में लिखे गए एक पत्र में मसूद अजहर ने कहा है कि रात में किए गए भारत के इस हमले में मेरे खानदान के 5 मासूम बच्चों, पर्दानशीन महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाया है। अजहर ने बताया कि रात के हमले में मेरे खानदान के 14 लोग मारे गए, जिनमें मेरी जान से प्यारी मेरी बड़ी बहन और उनके पति (जीजा) मारे गए, पांच मासूम बच्चे मारे गए, मेरा भांजा और भांजे की बीवी मारी गई, मेरी प्यारी भांजी मारी गई, हुजैफा और उनकी मां मारी गई, और मेरे दो प्यारे साथियों समेत कुल 14 लोग मारे गए हैं।

Read Also- Operation Sindoor Details : कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने दुनिया के सामने रखा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सच

Related Articles