नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-24 के धूलसिरस गांव में सोमवार देर रात एक कार गैराज में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे गैराज को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां खड़ी 11 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। इन गाड़ियों की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
9 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
फायर कंट्रोल रूम को रात 2:58 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद द्वारका और आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल की 9 गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। करीब 50 फायरकर्मियों ने सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4:10 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि, दोपहर तक गैराज में कूलिंग का कार्य जारी रहा।
10-12 गाड़ियां थीं खड़ी
गैराज के मालिक रितिक के अनुसार, उनका “एन.ए. वर्कशॉप” महादेव रोड पर स्थित है, जहां 10-12 गाड़ियां खड़ी थीं। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर आर.के. यादव और स्टेशन ऑफिसर मुकुल भारद्वाज के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर आग को अन्य इलाकों में फैलने से रोक लिया, जिससे नुकसान केवल गैराज तक ही सीमित रहा।
पुलिस जांच में जुटी
द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस को सुबह 3:12 बजे सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों और गाड़ियों के मालिकों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।
वाहन मालिकों का भारी नुकसान
सुबह होते ही गाड़ियों के मालिक गैराज पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, हालांकि वाहन मालिकों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
दिल्ली में लगातार बढ़ रही आग की घटनाएं
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली के तीन अन्य इलाकों में भी आग लगने की घटनाएं हुईं। झंडेवालान स्थित अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग से पूरी इमारत जलकर खाक हो गई, जबकि वहां खड़ी करीब एक दर्जन कारें भी जल गईं। इसी तरह, रविवार रात जनकपुरी की एक पार्किंग में लगी आग से दो कारें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थीं।
आग के कारणों की जांच जारी
दमकल विभाग और पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। लगातार बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है।