Home » Mathura Murder : मथुरा में व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका

Mathura Murder : मथुरा में व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका

by Mujtaba Haider Rizvi
Palamu high tension wire accident, death due to high tension wire, Palamu electricity department negligence, Bindu Mehta and Bipin Mehta, Jharkhand electrical accident, Haidernagar electrical accident, Jharkhand high voltage wire death, father and son died due to electric shock, Jharkhand electricity accident news, negligence of electricity department in Palamu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई, जहां मंदिर से दर्शन करके लौट रहे व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब मसानी स्थित मोक्ष धाम मंदिर से लौटते समय दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

हेमेंद्र गर्ग, जिन्हें लोग हेमू के नाम से भी जानते थे, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संगठन मंत्री थे और पहले भाजपा की महानगर इकाई में पदाधिकारी भी रह चुके थे। वह रोज भगवान नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे। घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र की है। उनका निवास गायत्री तपोभूमि के पास गायत्री विहार कॉलोनी में था और उनका प्रिंटिंग प्रेस का कारोबार महाविद्या कॉलोनी में चलता था।

हत्या के पीछे जमीन विवाद को प्रमुख कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि हेमेंद्र गर्ग को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी और उन्होंने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी जान को खतरा बताया था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजहों को खंगालने में जुटी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। व्यापारी वर्ग में इस घटना को लेकर आक्रोश है और स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

Read also Jamshedpur drowning incident : बाबूडीह स्वर्णरेखा घाट पर डूबे दूसरे किशोर का भी शव बरामद

Related Articles