लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। रविवार को दिल्ली में आयोजित एक अहम बैठक में मायावती ने आकाश आनंद को BSP का चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया। यह पद अब तक पार्टी में अस्तित्व में नहीं था, लेकिन अब इसे विशेष रूप से आकाश आनंद के लिए सृजित किया गया है।
आकाश आनंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की यह दूसरी बड़ी वापसी मानी जा रही है। इससे पहले वे पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही मायावती ने उन्हें पार्टी का भावी उत्तराधिकारी भी घोषित किया था। हालांकि बाद में आंतरिक मतभेदों के चलते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
हाल ही में आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए पार्टी में वापसी की इच्छा जताई थी। इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने उन्हें दोबारा शामिल कर लिया, लेकिन किसी भी पद से वंचित रखा गया था। अब मायावती ने उन्हें न केवल पुनः सक्रिय भूमिका दी है, बल्कि पार्टी में एक नई संरचना के तहत उन्हें शीर्ष पद पर भी आसीन कर दिया है।
चुनाव प्रचार की रणनीति की जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार, आकाश आनंद आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी के लिए प्रचार अभियान की पूरी कमान संभालेंगे। यह फैसला पार्टी की रणनीतिक दिशा को दर्शाता है, जहां युवा नेतृत्व को आगे लाने पर जोर दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि BSP का पूरा फोकस अब आकाश आनंद की अगुवाई में युवा मतदाताओं और शहरी वर्ग को साधने पर रहेगा।
BSP में मौजूदा कोऑर्डिनेटर्स की स्थिति
वर्तमान में BSP में तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त हैं—राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल, और राजाराम। रामजी गौतम बिहार प्रदेश के संगठन प्रभारी भी हैं। इन सभी कोऑर्डिनेटर्स के ऊपर अब आकाश आनंद, चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य करेंगे।
BSP की रणनीति में बड़ा बदलाव
बहुजन समाज पार्टी के इस निर्णय को आगामी चुनावों के दृष्टिकोण से एक अहम रणनीतिक बदलाव माना जा रहा है। इससे यह भी स्पष्ट संकेत मिलता है कि मायावती अब धीरे-धीरे पार्टी की जिम्मेदारी युवा नेतृत्व को सौंपने की दिशा में बढ़ रही हैं।