Home » Gopinathpur Coalfield Private Limited : धनबाद की कोलियरी में भिड़े मजदूर, पुलिस ने संभाली स्थिति, तनाव

Gopinathpur Coalfield Private Limited : धनबाद की कोलियरी में भिड़े मजदूर, पुलिस ने संभाली स्थिति, तनाव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : धनबाद जिले के निरसा स्थित गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड (जीसीपीएल) में सोमवार को धरना प्रदर्शन करने गए भाकपा-माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के समर्थकों एवं जीसीपीएल में कार्यरत मजदूरों के बीच जमकर नोंकझोक हुई। निरसा के थाना प्रभारी मनजीत कुमार ने दोनों पक्षों को अलग कर माहौल को शांत कराया।

इससे दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना नहीं हुई। बाद में दोनों ही पक्षों के प्रबुद्ध लोग अपने-अपने समर्थकों को ले गए। जीसीपीएल में निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के समर्थक धरना पर बैठे हुए हैं। वहीं जीसीपीएल में कार्यरत मजदूर भी कार्यालय परिसर में जमे हुए हैं। स्थिति शांतिपूर्ण है, परंतु तनाव बरकरार है। तनाव को देखते हुए पुलिस कोलियरी परिसर में कैंप कर रही है।


मालूम रहे कि 8 दिसंबर को निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के लोगों ने जीसीपीएल में धरना प्रदर्शन किया था तथा प्रबंधन को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। समिति के द्वारा कहा गया था कि यदि एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों पर प्रबंधन वार्ता कर सकारात्मक पहल नहीं करता है तो हमलोग कोलियरी परिसर में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।


हालांकि जीसीपीएल प्रबंधन द्वारा 12 दिसंबर को ही समिति के सदस्यों को उनकी मांगों पर लिखित रूप से जवाब दे दिया था। इसके बावजूद समिति द्वारा कोलियरी परिसर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

Read Also- छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले का आरोपी फिरोज अली गिरफ्तार

Related Articles