रांची: हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीसरी बड़ी गिरफ्तारी की है। इस मामले में ‘फर्जी’ लैंड रिकॉर्ड रखने वाले मोहम्मद सद्दाम (Md Saddam) से भी अब पूछताछ की तैयारी है। ईडी ने मोहम्मद सद्दाम को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश कर 7 दिनों की रिमांड मांगी है। ईडी को 4 दिन की रिमांड मिली है, जो 12 अप्रैल को पूरी होगी, फिर इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Md Saddam पर दस्तावेजों में हेराफेरी का आरोप
एक अधिकारी ने मंगलवार (9 अप्रैल) को यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि ईडी ने हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि हेमंत सोरेन के कब्जे वाली जमीन के दस्तावेजों की हेराफेरी मोहम्मद सद्दाम ने ही की थी।
कथित जमीन घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी
बड़गाई अंचल की 8.50 एकड़ जमीन के कथित घोटाले मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप को गिरफ्तार किया। दोनों जेल में हैं। मंगलवार को ईडी ने मोहम्मद सद्दाम को अरेस्ट किया। सद्दाम को जांच एजेंसी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में अरेस्ट किया है। बता दें कि कथित जमीन घोटाले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
कौन है मो. सद्दाम
बता दें कि मो. सद्दाम फर्जी डीड बनाने वाले गिरोह का सदस्य है। अफसर अली रिम्स के रेडियोलॉजिस्ट के साथ मिलकर काम करता था। पूर्व में सद्दाम का आपराधिक इतिहास भी था जिसके बाद वो जमीन के धंधे से जुड़ गया और फिर जमीन के फर्जी डीड बनाने का काम करने लगा। इसे लेकर वो कोलकाता के नेक्सस से भी जुड़ा था। पूर्व में सद्दाम की भी गिरफ्तारी हुई थी। ये बरियातू थाना क्षेत्र के फायरिंग रेंज का रहने वाला है।
क्यों ईडी कर रही पूछताछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मो. सद्दाम से ईडी पूछताछ करते हुए यह जानना चाहती है कि पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े जमीन के दस्तावेज उसके पास कहां से और क्यों आए है। इसके साथ ही कहीं यह दस्तावेज फर्जी तो नहीं है, जिसका इस्तेमाल आगे भविष्य में किया जाने वाला था। सद्दाम फर्जी डीड बनाने का मास्टरमाइंड माना जाता है।
READ ALSO: टीएमसी सांसदों का दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ धरना, जानिए क्या है पूरा मामला