Home » Jamshedpur Drugs Smuggling: मेडिकल दुकानों पर करना होगा प्रतिबंधित दवाओं का डिस्प्ले

Jamshedpur Drugs Smuggling: मेडिकल दुकानों पर करना होगा प्रतिबंधित दवाओं का डिस्प्ले

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीसी अनन्य मित्तल ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान जिले में नशीली दवाओं की तस्करी, सेवन और अवैध व्यापार पर सख्त नजर रखने और इसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेडिकल दुकानों में बिना डॉक्टर के परामर्श के बिकने वाली प्रतिबंधित दवाओं की सूची अनिवार्य रूप से डिस्प्ले की जाए। साथ ही, ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अंतर्राज्यीय और अंतरजिला मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने की बात भी कही गई।इसके अलावा स्कूलों में ड्रग्स और तंबाकू के खिलाफ तीन महीने तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का आदेश शिक्षा विभाग को दिया गया।

स्कूल परिसर के 100 गज के दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। स्कूलों में नो टोबैको जोन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने और बार व सार्वजनिक स्थलों पर ड्रग्स के खिलाफ साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में ड्रग कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर जारी करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिससे आम नागरिक आसानी से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन तक पहुंचा सकें। नशे के आदी व्यक्तियों की काउंसलिंग और पुनर्वास केंद्रों के जरिए उनका पुनर्वास कर स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर भी ज़ोर दिया गया।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, तीनों नगर निकाय के सहायक नगर आयुक्त, डालसा के प्रतिनिधि, ड्रग इंस्पेक्टर समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नशा मुक्त समाज के लिए सामूहिक और समन्वित प्रयास का संकल्प लिया।

Read also – Jamshedpur Murder : शराब पिलाने के बहाने ले गए युवक को, बेलचे से मार कर निकाल ली आंख

Related Articles