देहरादून : उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। झारखंड की एक मेडिकल छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। यह घटना तब सामने आई, जब छात्रा अपने तय सेमिनार में नहीं पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फर्स्ट ईयर पीजी की छात्रा
श्रीनगर गढ़वाल स्थित एक मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की पीजी छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्रा एनाटॉमी विभाग की छात्रा थी और झारखंड की निवासी थी। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे हॉस्टल के केयरटेकर को छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसके बाद संदेह होने पर इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी गई।
Jharkhand Medical student News : पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव, सुसाइड नोट नहीं मिला
सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. राकेश रावत और एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल द्विवेदी मौके पर पहुंचे। लगातार खटखटाने के बावजूद जब कमरा नहीं खुला तो पुलिस को सूचित किया गया। श्रीकोट चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और छात्रा का शव बरामद किया। डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Jharkhand Medical student News : कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस, परिवार को दी सूचना
पुलिस ने छात्रा का फोन जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि छात्रा के फोन पर लगातार घर से कॉल आ रहे थे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने छात्रा के परिवारजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कमरे को सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।
Read Also- मेडिकल की तैयारी करने कोटा गई नामकुम की छात्रा ने की आत्महत्या