गोरखपुर : एम्स की एक मेडिकल छात्रा के साथ शुक्रवार की देर रात एक गार्ड ने छेड़खानी कर दी। आरोप है कि रात 10 बजे हॉस्टल से अस्पताल की तरफ जाते समय गार्ड ने नशे की हालत में छात्रा के साथ बदसलूकी की। गार्ड ने छात्रा को जबरन पकड़ लिया और उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया। वहां वह जबरदस्ती करने लगा। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया। थोड़ी ही देर में दूसरे छात्र पहुंच गए। छात्रों ने गार्ड को पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद दूसरे गार्ड भी वहां आ गए और उन्होंने अपने साथी को भगा दिया। घटना की सूचना पर एम्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात आरोपी गार्ड सत्यपाल को हिरासत में ले लिया गया।
धरने पर बैठे छात्र
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंचे। आरोपी गार्ड को उसके साथियों द्वारा भगा दिए जाने से नाराज छात्रों ने पहले जमकर बवाल काटा, इसके बाद वे गेट नंबर चार के पास धरने पर बैठ गए। पहले एम्स प्रशासन ने खुद ही मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन विरोध बढ़ता देख पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस के वहां पहुंचने पर छात्रों ने मांग की कि जब तक आरोपी गार्ड को पकड़ा नहीं जाता, धरना जारी रहेगा। छात्रों ने आरोपी गार्ड को भगाने वाले गार्डों पर भी कार्रवाई की मांग की। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। देर रात 12.30 बजे पुलिस ने आरोपी गार्ड को पिपराइच से हिरासत में लिया। तब जाकर छात्रों ने धरना समाप्त किया।

हाथ पकड़ झाड़ियों में ले जाने लगा गार्ड : पीड़िता
पीड़ित छात्रा के बयान के मुताबिक वह रात 10 बजे के करीब एम्स के गेट नंबर-4 से हॉस्टल की ओर जा रही थी। पिपराइच का रहने वाला गार्ड सतपाल वहां खड़ा था। जैसे ही वह थोड़ा आगे बढ़ी, वह कमेंट करने लगा। छात्रा कमेंट नजरअंदाज करके आगे बढ़ गई। लेकिन, वह पीछा करने लगा। थोड़ा आगे बढ़ने पर सुनसान जगह पर गार्ड ने उसका हाथ पकड़ लिया। वह उसे जबरन झाड़ियों में खींचकर ले जाने लगा और जबरदस्ती की। छात्रा ने हिम्मत दिखा शोर मचाना शुरू कर दिया, तभी हॉस्टल के छात्र पहुंच गए। पीड़िता ने बताया कि छात्रों ने आरोपी गार्ड को पकड़ लिया। इस दौरान वहां पहुंचे अन्य गार्ड्स ने आरोपी को भगा दिया।
तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई : एसपी (सिटी)
एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. अजय सिंह ने बताया कि छात्रा से छेड़खानी की सूचना मिली है। गार्ड को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह गंभीर मामला है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी ली जाएगी।
वहीं, एसपी (सिटी) अभिनव त्यागी ने कहा कि एम्स में छात्रा से छेड़खानी की जानकारी मिली है। धरने पर बैठे छात्रों को शांत कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।