Home » Medininagar Police Station Fire : मेदिनीनगर शहर थाना परिसर में लगी भीषण आग, 44 वाहन खाक

Medininagar Police Station Fire : मेदिनीनगर शहर थाना परिसर में लगी भीषण आग, 44 वाहन खाक

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : रविवार की सुबह मेदिनीनगर शहर थाना परिसर उस समय अफरा-तफरी में बदल गया जब परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और कुल 44 वाहन जलकर राख हो गए।

आग लगने की वजह बनी रहस्य, शॉर्ट सर्किट की आशंका

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को इस हादसे का कारण माना जा रहा है। घटना स्थल के पास बिजली का खंभा मौजूद है, जिससे आग भड़कने की संभावना जताई गई है। हालांकि, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को तुरंत बुलाया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे।

जले वाहनों की सूची

  • 40 मोटरसाइकिलें
  • 1 बस
  • 1 ऑटो रिक्शा
  • 1 ई-रिक्शा
  • 1 कार
  • इन वाहनों को थाना परिसर में जब्त सामान के रूप में पार्क किया गया था।

क्या था घटनास्थल पर?

जानकारी के मुताबिक, थाना परिसर के मंदिर के पीछे इन वाहनों को एक साथ खड़ा किया गया था। अचानक धुएं के गुबार और लपटें उठने लगीं, जिससे हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शिय़ों ने बताया कि आग लगने के बाद पूरा थाना क्षेत्र धुएं से ढंक गया था। लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से दिखाई दे रही थीं।

पुलिस व प्रशासन सतर्क

घटना के तुरंत बाद शहर थाना के पुलिसकर्मी और वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया “घटना की पूरी जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जाएगी।”

Related Articles