पटना : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगस्त 2025 से मेट्रो स्टेशन के शुरू होने की संभावना है। फर्स्ट फेज का परिचालन मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक होगा। इसकी दूरी 6.5 किलोमीटर की है। इसे प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है।
अगले महीने से शुरू होगा पटरियां बिछाने का काम
प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांच मेट्रो स्टेशनों पर काम चल रहा है। पटना मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए मलाही पकड़ी से बरैया बस स्टैंड यानी आईएसबीटी तक पहले फेज का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारी तत्परता से कार्यरत हैं। पटना मेट्रो स्टेशन अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएगा। पटरियां बिछाने का कार्य अगले महीने से शुरू किया जाएगा। मेट्रो रैक (बोगी) लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें 3- 4 माह का समय लगने की संभावना है।
यह है अनुमानित लागत
पटना मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, डीएमआरसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। पटना मेट्रो के सभी स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, गेट प्रणाली,आदि कार्यों के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। मेट्रो स्टेशन पर इलेक्ट्रिकल सिग्नल और टेलीकॉम से संबंधित सभी तकनीकी कार्यों में लगभग 12.63 करोड़ की लागत आने का अनुमान है।
इन 5 मेट्रो स्टेशनों का चल रहा निर्माण कार्य
मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल है।