हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM Medical College) मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल, नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज को शोकॉज नोटिस जारी किया है और 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है।
इतना ही नहीं, जवाब से अगर एनएमसी संतुष्ट नहीं हुआ, तो फिर कॉलेज पर एक करोड़ रुपये व प्रिंसिपल पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसे लेकर कालेज में खलबली मची हुई है। शोकॉज रिपोर्ट तैयार करने में कॉलेज प्रबंधन जुटा हुआ है, ताकि जुर्माना से बचा जा सके।
MGM Medical College के प्रिसिंपल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
मंगलवार को प्रिंसिपल डॉ केएन सिंह ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई। इसमें अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी सहित सभी वरीय चिकित्सकों को शामिल किया गया था।
बैठक में प्रिंसिपल काफी सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद आपकी लापरवाही सामने आई है और इससे कॉलेज की बदनामी राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में अब किसी भी डॉक्टर की लापरवाही सामने आएगी, तो उसके खिलाफ सख्ती के साथ सीधे कार्रवाई की जाएगी।
फरवरी माह से सीधे कटेगा वेतन
प्रिंसिपल ने कहा कि फरवरी से सभी चिकित्सकों की बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच नियमित तौर पर होगी। इस दौरान जिसका जितने दिन का हाजिरी होगा उन्हें उतने ही दिन का वेतन भी मिलेगा। अभी तक चिकित्सक बायोमेट्रिक मशीन खराब होने का बहाना बनाते हुए वेतन उठाते रहे हैं, लेकिन प्रिंसिपल ने कहा कि अब यह चलने वाला नहीं है। कुछ ही चिकित्सकों के लिए ही मशीन क्यों खराब हो जाती है। जबकि अधिकांश चिकित्सकों का हाजिरी उसी मशीन से बनी होती है।
डॉक्टरों की रवैया से MGM Medical College में घट सकती हैं सीटें
प्रिंसिपल ने कहा कि किसी भी संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए वहां के चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन यहां पर जिस तरह से चिकित्सकों की रवैया है उससे पीजी व एमबीबीएस सीट कम होने का भी खतरा मंडराने लगा है। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष चिकित्सक उपस्थित थे।
बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर इन डॉक्टरों को हो चुका है शोकाज
डॉ सीमा कुमारी, डॉ लक्ष्मण लाल, डॉ सोनिका भारद्वाज, डॉ मंजू कुमारी चौधरी, डॉ. एमएम जमाल, डॉ बी झा, डॉ हमीद रजा खान, डॉ योगेश, डॉ अमित गुप्ता, डॉ विभास चंद्र, डॉ शिव प्रसाद, डॉ केशव, डॉ कुमार नरेंद्र चंद्र, डॉ रवि वर्मा, डॉ कपाक मंडल, डॉ दिव्यांका कुमारी, डॉ सौम्या झा, डॉ रीमा कुमारी, डॉ अमृता सिंह सरदार सहित अन्य का नाम शामिल हैं।
READ ALSO : Jamshedpur के स्कूल में फैला चिकनपाक्स, आधे दर्जन से अधिक छात्राएं संक्रमित