- अधीक्षक ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक में लिया गया निर्णय
- एक दिन पूर्व चिकित्सकों के बगल में गिरा था प्लास्टर, जर्जर भवन में हो रहा इलाज
जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को अधीक्षक डा. शिखा रानी ने सभी विभागाध्यक्ष चिकित्सकों के साथ एक बैठक की और यह निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए। दरअसल, इमरजेंसी विभाग का भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है। लगातार छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है। कभी मरीज के बगल में तो कभी चिकित्सक के बगल में। इस दौरान बड़ी घटना होने का खतरा बना हुआ है।
बीते रविवार को भी शाम के समय चिकित्सक मरीज को देख रहे थे। तभी अचानक से उनके सिर के बगल में प्लास्टर टूट कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि कुछ हुआ नहीं। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। इसका चिकित्सकों ने विरोध करते हुए काम बंद कर दिया। इसकी जानकारी अधीक्षक को हुई तो वह मौके पर पहुंची और चिकित्सकों को समझाया कि इसकी व्यवस्था सोमवार को की जाएगी।
वहीं, ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों को दूसरे जगह बैठकर मरीज को देखने को कहा गया। तब जाकर चिकित्सक काम पर लौटे। चिकित्सकों का कहना है कि पूरे इमरजेंसी विभाग जर्जर अवस्था में चल रहा है। इससे मरीज से लेकर ड्यूटी करने वाले चिकित्सक व नर्स भयभीत हैं। अगर, कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इधर, अधीक्षक डा. शिखा रानी का कहना है कि नए भवन में इमरजेंसी विभाग जल्द से जल्द शिफ्ट करने की तैयारी है। इसे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है।
Read Also- Case of Ragging: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फिर आया रैगिंग का मामला