Home » Jharkhand News : अवैध बालू लदे हाइवा को खनन विभाग की टीम ने खदेड़ा, चालक जंगल में वाहन छोड़ फरार

Jharkhand News : अवैध बालू लदे हाइवा को खनन विभाग की टीम ने खदेड़ा, चालक जंगल में वाहन छोड़ फरार

by Rakesh Pandey
jharkhand Crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में शनिवार की रात अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई हुई। जिला खनन पदाधिकारी (DMO) रामनरेश सिंह, खान निरीक्षक और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कर्रा-रांची मार्ग पर चलाए गए औचक जांच अभियान के दौरान एक अवैध बालू लदे हाइवा ट्रक (JH 01 F 7104) को खदेड़ा।

तेज रफ्तार से भागा चालक, जंगल में छोड़ा हाइवा

खनन पदाधिकारी के अनुसार, रात करीब दो बजे जब टीम ने कर्रा की ओर से आ रहे हाइवा ट्रक को रोकने का प्रयास किया, तो चालक वाहन को तेज रफ्तार में भगाते हुए खूंटी जिले की सीमा पार कर रांची जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में घुस गया। वहां एक जंगल इलाके में वाहन खड़ा कर चालक फरार हो गया।

हाइवा जब्त, नगड़ी थाना को सौंपा गया

संयुक्त टीम ने उस बालू लदे हाइवा को जब्त कर लिया और नगड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और चालक की पहचान की जा रही है। खनन पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खनिज परिवहन पर लगातार नजर

खनन विभाग ने साफ किया कि जिले में अवैध खनिज परिवहन पर सख्ती बरती जा रही है। ऐसे वाहनों पर औचक जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध बालू खनन की सूचना तत्काल दें ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

Read Also- Bihar Education News : सरकारी शिक्षक अगर ट्यूशन पढ़ाते पकड़े गए तो जाएगी नौकरी, एक्शन में शिक्षा विभाग और ACS एस सिद्धार्थ

Related Articles