Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई पहल कर रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा प्रदान करना है। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के राजकीयकृत उच्च विद्यालय हाटगम्हरिया में शुक्रवार को ‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से छात्रों को साइकिलें प्रदान कीं।
प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक सभी सुविधाएं दे रही है सरकार
मंत्री दीपक बिरुवा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के हर स्तर पर विद्यार्थियों को सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को किताब, कॉपी, स्कूल ड्रेस, स्कूल किट, छात्रवृत्ति और साइकिल जैसी सुविधाएँ दे रही है। इतना ही नहीं, उच्च शिक्षा और विदेश में पढ़ाई के लिए शैक्षणिक ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए लगातार नियुक्तियाँ कर रही है और साथ ही बेहतर शिक्षण माहौल के लिए स्कूल भवनों का निर्माण भी कराया जा रहा है।
दूर के छात्रों के लिए वरदान है ‘उन्नति का पहिया’ योजना
‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्र-छात्राओं को मदद पहुँचाना है, जिनका स्कूल उनके घर से दूर है और जिन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। इस योजना के तहत कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को साइकिलें दी जा रही हैं, जिससे उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सालखु हेंब्रम, अंचल अधिकारी ऋषिदेव कमल, बलवंत गोप, गोपाल हेंब्रम, विकास गुप्ता समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।