Home » JHARKHAND NEWS : आतंकी हमले में शहीद हुए अधिकारी के घर पहुंचीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, परिजनों को दिया मदद का आश्वासन

JHARKHAND NEWS : आतंकी हमले में शहीद हुए अधिकारी के घर पहुंचीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, परिजनों को दिया मदद का आश्वासन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए खुफिया ब्यूरो (IB) के अधिकारी मनीष रंजन के पश्चिम बंगाल के झालदा स्थित आवास पर शुक्रवार को झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

जेएमएम के विधायक भी थे साथ

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक विकास सिंह मुंडा और विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद थे। इस दौरान शहीद मनीष रंजन की मां का रो-रो कर बुरा हाल था। पिता मंगलेश कुमार मिश्रा ने भावुक स्वर में बताया कि मनीष बचपन से ही अत्यंत मेधावी छात्र थे। उन्होंने न सिर्फ शिक्षा में, बल्कि क्रिकेट और संगीत जैसे क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार और समाज में विशेष पहचान बनाई थी।

झारखंड सरकार परिवार के साथ

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, मनीष रंजन की शहादत पूरे देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन इस दुःख की घड़ी में उनका परिवार अकेला नहीं है। राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने आगे बताया कि परिजनों द्वारा रखी गई कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं जैसे कि बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी टीसी की समस्या और केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरी देने की मांग को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा जाएगा। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि शहीद के परिजनों की हर उचित मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और राज्य सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी रहेगी।

Related Articles