Home » मिर्जापुर स्टेशन पर कांवड़ियों ने की CRPF जवान से मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर स्टेशन पर कांवड़ियों ने की CRPF जवान से मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

सावन के दौरान बढ़ी कांवड़ यात्रा के बीच मिर्जापुर से सामने आया हैरान करने वाला मामला।

by Reeta Rai Sagar
Kanwariyas assault CRPF jawan at Mirzapur railway station during Kanwar Yatra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघरः सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा जोरों पर है। श्रद्धालु दूर-दूर से जल भरकर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों पर जलाभिषेक के लिए निकल रहे हैं। लेकिन इस आस्था भरे माहौल में कुछ असंवेदनशील घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

ऐसी ही एक घटना शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां कांवड़ियों ने एक सीआरपीएफ जवान से मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे, कांवड़ियों का एक दल ब्रह्मपुत्र मेले से बैद्यनाथ धाम जाने के लिए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। वे टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए खड़े थे। इसी दौरान सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार, जो कि खुटहा (देहात कोतवाली क्षेत्र) निवासी हैं, टिकट लेने पहुंचे।

टिकट लेने की प्राथमिकता को लेकर गौतम कुमार और कांवड़ियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ कांवड़ियों ने गौतम कुमार को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते टिकट काउंटर पर भगदड़ मच गई।

आरपीएफ और जीआरपी ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पाल और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ जवान को भीड़ से सुरक्षित निकाला और हमलावर कांवड़ियों को हिरासत में लिया।

पकड़े गए कांवड़ियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • सत्यम (निवासी: फतहां, शहर कोतवाली क्षेत्र)
  • अभिषेक साहू (निवासी: फतहां)
  • अभय तिवारी (निवासी: कजरहवा पोखरा)

तीनों को आरपीएफ थाने ले जाकर मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

जवान को भेजा गया मणिपुर

मारपीट का शिकार हुए सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार को बाद में ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के जरिए मणिपुर ड्यूटी पर भेज दिया गया। फिलहाल, घटना को लेकर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सावन के दौरान स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रही हैं।

Also Read: Jharkhand: 15 लाख के इनामी TSPC कमांडर शशिकांत के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, जल्द कोर्ट में हाजिर होने की चेतावनी

Related Articles

Leave a Comment