पटना : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई। शनिवार शाम न्यू पुनाईचक और गोलंबर इलाके में नशे में धुत अपराधियों ने खुलेआम 8 राउंड फायरिंग की। सबसे हैरानी की बात यह रही कि यह घटना उस समय हुई, जब एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद खुद मौके पर मौजूद थे। उन्होंने न सिर्फ फायरिंग होते देखा, बल्कि अपराधियों का पीछा भी किया।
फायरिंग से पहले मारपीट, फिर दोबारा लौटे अपराधी
घटना की शुरुआत शनिवार दोपहर लगभग 3:32 बजे हुई, जब चार युवक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर नशे की हालत में एक बलेनो कार से टकरा गए। इसके बाद उन्होंने बलेनो में बैठे लोगों से मारपीट की। जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वे भाग निकले। लेकिन शाम 4.55 बजे, यही अपराधी दोबारा लौटे और 8 राउंड फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
ADG ने खुद किया पीछा, फिर भी फरार हुए अपराधी
एडीजी पंकज दराद, जो एटीएस की एक मीटिंग से लौट रहे थे, ने फायरिंग की आवाज सुनकर अपनी टीम के साथ तत्काल पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी से अपराधियों का पीछा किया। उनके सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग भी की, लेकिन अपराधी तेज रफ्तार से भाग निकले उन्होंने गोलंबर के जीपीओ इलाके तक पीछा किया। पंकज दराद ने एक मिनट 11 सेकंड का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अपराधियों को मुंह बांधे हुए गाड़ी चलाते देखा जा सकता है।
इलाके में फैली दहशत, लोग रात में घरों में कैद
घटना के बाद गोलंबर और न्यू पुनाईचक के लोग डरे हुए हैं। कई लोगों ने बताया कि वे रात में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
घटना के बाद पटना पुलिस हरकत में आई है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। संभावना है कि यह गिरोह किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। अवकाश कुमार, एसएसपी, पटना ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कोई ढिलाई नहीं बरतेगी।