Home » 623 बेड का होगा एमजीएम का नया अस्पताल, नवंबर तक शुरू करने का लक्ष्य

623 बेड का होगा एमजीएम का नया अस्पताल, नवंबर तक शुरू करने का लक्ष्य

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्वास्थ्य विभाग के एजुकेशन डायरेक्टर ने किया निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण

जमशेदपुर : MJM New Hospital: मानगो के डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण करने स्वास्थ्य विभाग के एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. एसके सिंह शनिवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और जहां खामियां मिलीं, उसे दूर करने का निर्देश दिया।

डॉ. एसके सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन अस्पताल का कार्य तेज गति से चल रहा है। हालांकि, इसे जून तक पूरा करना था, लेकिन अभी तक 75 प्रतिशत ही कार्य हो सका है। ऐसे में अब नवंबर माह तक इस अस्पताल को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ. एसके सिंह ने कहा कि 10 मई को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव इस अस्पताल का निरीक्षण करने आएंगे।

इससे पूर्व मेरा निरीक्षण था, ताकि जो खामियां हैं, उसे दूर करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सचिव को अपडेट किया जा सके। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 623 बेड के इस अस्पताल में 128 बेड का आईसीयू होगा। इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. केएन सिंह, अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी, डॉ. आरके मंधान, डॉ. उमाशंकर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

MJM New Hospital: सात मंजिला होगा भवन

इस अस्पताल का भवन सात मंजिला है। ग्राउंड फ्लोर में स्वागत कक्ष होगा। उसके बाद ओपीडी व इनडोर बनाया गया है। डॉ. एसके सिंह ने कहा कि इस अस्पताल को संचालित करने के लिए एक कमेटी बनेगी, जिसमें चिकित्सक से लेकर प्रशासनिक सहित इससे संबंधित सभी पदाधिकारी शामिल होंगे, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को जल्द से जल्द पानी व बिजली की व्यवस्था करने को कहा गया है। पानी आपूर्ति के लिए टेंडर भी निकाला गया है। इस अस्पताल में 21 विभाग संचालित होंगे, जिसमें हार्ट व कैंसर का भी इलाज होगा।

Related Articles