Home » विधायक ने तोड़ी लाइन, आपत्ति पर मतदाता को जड़ा थप्पड़, बदले में खाया तमाचा

विधायक ने तोड़ी लाइन, आपत्ति पर मतदाता को जड़ा थप्पड़, बदले में खाया तमाचा

by The Photon News Desk
MLA broke the Line
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुंटूर/MLA broke the Line: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के विधायक ने सोमवार को मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। उक्त व्यक्ति ने भी इसके जवाब में विधायक को थप्पड़ जड़ दिए। विधायक ने थप्पड़ उस व्यक्ति को मारा, जिसने उनके कतार तोड़ने पर सवाल किया था।

यह घटना गुंटूर जिले के तेनाली में तब हुई, जब वाईएसआरसीपी के स्थानीय विधायक ए. शिव कुमार ने कतार तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया और मतदाताओं में से एक ने इसको लेकर उनसे सवाल कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसको लेकर गुस्साए विधायक ने व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, उक्त व्यक्ति ने भी इसके जवाब में विधायक को थप्पड़ जड़ दिया।

विधायक को थप्पड़ मारने से समर्थक हुए नाराज

विधायक को थप्पड़ मारे जाने से नाराज उनके समर्थकों ने उक्त व्यक्ति पर अपना गुस्सा निकाला और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस के एक अधिकारी कहा, विधायक मतदान करने जा रहे थे और वह कतार तोड़कर आगे बढ़े, लेकिन किसी मतदाता ने इस पर आपत्ति जताई। विधायक और मतदाता के बीच पहले कहासुनी हुई और उसके बाद विधायक ने उसे थप्पड़ मार दिया।

तेलुगु देशम ने चुनाव आयोग में की शिकायत

पुलिस ने बताया कि मतदाता के पलटवार करने के बाद विधायक के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी और उस पर लात-घूंसे बरसाए। हालांकि, बाद में पुलिस और अन्य मतदाताओं ने बाद में उन्हें रोका। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में है। मालूम हो कि राज्य में लोकसभा की 25 सीट और विधानसभा की 175 सीट के लिए सोमवार को एक साथ चुनाव हुआ।

READ ALSO ; केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं का रिजल्ट जारी

Related Articles