Home » Jamshedpur News : मोबाइल छिनतई कांड में जमशेदपुर में दो गिरफ्तार, एक किशोर भी धराया

Jamshedpur News : मोबाइल छिनतई कांड में जमशेदपुर में दो गिरफ्तार, एक किशोर भी धराया

घटना 18 दिसंबर 2024 को हुई थी जब अनिश कुमार गुप्ता, निवासी वास्तु विहार, बालीगुमा से दो अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनका रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन छीन लिया

by Mujtaba Haider Rizvi
mgm policce jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 स्थित रंजन ढाबा के समीप मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से छिना गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक किशोर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में डिमना रोड के शांति नगर का रहने वाला कृष्णा कुमार और निखिल गोस्वामी हैं।

घटना 18 दिसंबर 2024 को हुई थी जब अनिश कुमार गुप्ता, निवासी वास्तु विहार, बालीगुमा से दो अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनका रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन छीन लिया और गोडगोड़ा की ओर फरार हो गए। इस घटना को लेकर एमजीएम थाना मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 22 जुलाई को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें कृष्णा कुमार, निखिल गोस्वामी और एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छिनतई की वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर एमडी2बी72बीएक्सएक्सआरपीए79690 एवं इंजन नंबर जैक्सप्र79638 है, जबकि उस पर लगे पंजीयन प्लेट का नंबर झोसडीओ 3208 फर्जी पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रियलमी मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद कर ली है। आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Read also Jamshedpur News : बाबाधाम जा रहे दोस्तों की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, FIR दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश

Related Articles

Leave a Comment