Home » Jamshedpur Mock Drill : गोलमुरी पुलिस लाइन में त्योहारों को लेकर मॉक ड्रिल, दंगा नियंत्रण और आंसू गैस का हुआ अभ्यास

Jamshedpur Mock Drill : गोलमुरी पुलिस लाइन में त्योहारों को लेकर मॉक ड्रिल, दंगा नियंत्रण और आंसू गैस का हुआ अभ्यास

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस मॉक ड्रिल में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने, भीड़ नियंत्रित करने के उपायों, स्टेन बम के प्रयोग और अग्निशमन यंत्र को चलाने का अभ्यास किया। इस अभ्यास का संचालन एसएसपी कौशल किशोर के मार्गदर्शन में किया गया।

एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए पिछले दस दिनों से पुलिस लगातार तैयारियों में जुटी है। अगले दस दिनों में सरहुल, हिंदू नववर्ष, रामनवमी और ईद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे। इस दौरान सड़कों पर जुलूस निकलेगा और धार्मिक उत्साह के साथ लोग अपने त्योहारों का आयोजन करेंगे। ऐसे में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

पर्व के दौरान पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने की योजना बनाई है। संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। पुलिस बल की भी तैनाती होगी। एक क्यूआरटी भी गठित की गई है। इसके अलावा, उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ बीएनएसएस (BNS) के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण के कानूनी पहलुओं की जानकारी भी दी गई। माक ड्रिल में एसएसपी कौशल किशोर, एसपी कुमार शिवाशीष और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

Read also Sikandar Kurta : ईद से पहले बाजार में सलमान खान के ‘सिकंदर’ वाले जोहरा-जबीं कुर्ते की धूम

Related Articles