Home » Modi 3.0 Oath Updates: नरेंद्र मोदी कल लगातार तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

Modi 3.0 Oath Updates: नरेंद्र मोदी कल लगातार तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

by Rakesh Pandey
Modi 3.0 Oath Updates
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Modi 3.0 Oath Updates: एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। मुर्मु ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने 293 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर को तैनात किया गया है। विदेशी मेहमान राजधानी के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजस और ओबेरॉय होटल में रुकेंगे। इसके चलते होटलों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

Modi 3.0 Oath Updates: ये बन सकते मंत्री

एनडीए सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि इनमें बिहार से एनडीए में शामिल चिराग पासवान और जीतनराम मांझी भी कल शपथ लेने वालों में शामिल हो सकते हैं। यूपी में अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी शपथ ले सकती हैं। वही आंध्र प्रदेश के पवन कल्याण को जिस तरह महत्व मिला है, उससे उनका भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है। बीजेपी से जिन लोगों के मंत्री पद की शपथ लेना तय माना जा रहा है, उनमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, प्रह्लाद जोशी और मनसुख मांडविया का नाम हैं, जिनका मंत्री पद की शपथ लेना तय माना जा रहा है।

Modi 3.0 Oath Updates: नीतीश भी कर सकते मोलभाव

माना जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड भी अपने लिए इस बार मंत्री पदों के मामले में जमकर मोलभाव करने से पीछे नहीं हटेगी। जदयू से भी कई लोग मंत्री बनने की होड़ में शामिल हैं, जिनमें सबसे अहम ललन सिंह और केसी त्यागी को माना जा रहा है। बहरहाल जदयू के कोटे से कौन मंत्री बनेगा, इसका अंतिम फैसला को पार्टी के मुखिया और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ही हाथ में है। मगर इतना तय है कि नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में ज्यादा बड़ी हिस्सेदारी की इच्छा रखते हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने इसके लिए एनडीए की बैठक में एक फॉर्मूला भी रखा है। इसके मुताबिक 4 सांसदों पर एक मंत्री बनाने की प्रस्ताव है। जदयू को 12 सीटें मिली हैं। इस तरह वो 3 मंत्री पदों की मांग कर सकते हैं।
दिल्ली में लगी धारा-144

दिल्ली पुलिस द्वारा अधिकारिक प्रेस नोट जारी किया गया है। इसमें नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में धारा-144 लागू की गई है। इसके साथ ही 9 और 10 जून के लिए दिल्ली को नो फ्लाईंग जोन घोषित कर दिया गया है। यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला है। ऐसे में भाजपा अन्य दलों के सहयोग के साथ एनडीए की सरकार बनाने जा रही है। इस बाबत 7 जून को संसदीय दल की हुई बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के लिए चुना गया है।

Read Also-Modi Elected as NDA Leader: एनडीए के नेता चुने गये नरेंद्र मोदी, संबोधन में कही बड़ी बात…, इस दिन लेंगे शपथ

Related Articles