वायनाड, केरल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर मणिपुर में हिंसा (MANIPUR VIOLENCE ) को लेकर संसद में हाल में हुई चर्चा के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य की समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया।
राहुल अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद वायनाड की पहली यात्रा पर पहुंचे थे। इस दौरान राहुल के स्वागत के लिए कलपेट्टा में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा आयोजित एक सभा को उन्होंने संबोधित किया।
दो घंटे 13 मिनट तक भाषण में केवल दो मिनट मणिपुर पर बोले मोदी
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘वह (मोदी) सदन में दो घंटे 13 मिनट तक बोले। वह हंसे… उन्होंने मजाक किया… वह मुस्कुराए–उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने ठहाके लगाए, मजाक किया और हंसे… उन्होंने खूब मस्ती की। प्रधानमंत्री ने दो घंटे में हर चीज के बारे में बात की… कांग्रेस के, मेरे, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के बारे में बात की-लेकिन मणिपुर (MANIPUR VIOLENCE) के बारे में केवल दो मिनट बोले।’’ मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेतृत्व वाली सरकार ने मणिपुर में ‘‘भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) की हत्या’’ कर दी।
मोदी के खिलाफ आक्रामक नजर आए राहुल
इस दौरान राहुल गांधी ने पूछा, ‘‘आपने हजारों परिवारों को तबाह कर दिया है। आपने हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार होने दिया है। आप हजारों लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। और देश के प्रधानमंत्री के रूप में, आप हंस रहे हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो कोई भी भारत की अवधारणा की हत्या करता है, वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता। मोदी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए राहुल ने कहा, आपने ‘भारत माता’ की हत्या के बारे में केवल दो मिनट बात की। आपकी ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई? आप भारत की अवधारणा को कैसे खारिज कर सकते हैं?’’
किया सवाल, चार महीने से हिंसा क्यों नहीं रोकी गई?
उन्होंने कहा, ‘‘आप पिछले चार महीनों से क्या कर रहे हैं? आप वहां क्यों नहीं गए? आपने हिंसा रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? क्योंकि आप राष्ट्रवादी नहीं हैं। जो कोई भी भारत की अवधारणा की हत्या करता है, वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता’’। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मणिपुर (MANIPUR VIOLENCE ) राज्य में पूर्ण विभाजन है और ‘‘हर जगह खून है, हर जगह हत्या की घटनाएं हो रही हैं, हर जगह बलात्कार हो रहा है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘अगर हिंसा है, नफरत है, हत्या है, बलात्कार है, तो वह भारत नहीं है। यदि किसी राज्य में लोग एक-दूसरे को मार रहे हैं, एक-दूसरे की हत्या कर रहे हैं, एक-दूसरे का बलात्कार कर रहे हैं, तो वह भारत नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत का मतलब अपने लोगों के बीच प्यार और स्नेह है, भारत लोगों को एक साथ लाने वाला देश है।’’
भाजपा ने मणिपुर में भारत के विचार की हत्या कर दी
संसद में अपने भाषण को याद करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर (MANIPUR VIOLENCE ) में भारत के विचार की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर में आपने (भाजपा ने) ‘भारत माता’ की हत्या की है।’’ राहुल ने वायनाड के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात करते हुए कहा, ‘‘अब, मैं अपने परिवार के पास आ गया हूं। अब, मैं आपसे पूछना चाहता हूं-मान लीजिए कि कोई हमारे परिवार के सदस्यों को अलग करने की कोशिश करता है, मान लीजिए कोई दो भाइयों को एक-दूसरे से अलग करने की कोशिश करता है, मान लीजिए कोई पिता को उसकी बेटी से अलग करने की कोशिश करता है, तो आपको क्या लगता है कि पिता और बेटी के बीच का रिश्ता कमजोर या मजबूत होगा?’’
भाजपा और आरएसएस नहीं समझते कि परिवार क्या होता है
राहुल ने कहा, ‘‘यदि कोई परिवार को अलग करने की कोशिश करता है, तो परिवार मजबूत हो जाता है; अगर कोई पिता और बेटे को अलग करने की कोशिश करता है, तो पिता और बेटे के बीच का रिश्ता और मजबूत हो जाता है…पिता और बेटे के बीच प्यार मजबूत हो जाता है।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नहीं समझते कि परिवार क्या होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे यह नहीं समझते कि जितना वे आपको और मुझे अलग करने की कोशिश करेंगे, हम उतने ही करीब आ जाएंगे। उनका मानना था कि अगर हम राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर देंगे, तो वायनाड से उनका रिश्ता टूट जाएगा। नहीं! यदि आप राहुल को अयोग्य ठहराते हैं, तो वायनाड के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा, वायनाड के लोगों के लिए उनका प्यार और भी मजबूत हो जाएगा।’’
‘इंडिया’ मणिपुर में प्यार वापस लाएगा
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा का लक्ष्य देश को बर्बाद करना है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक परिवार है…वे इसे विभाजित करना चाहते हैं, मणिपुर एक परिवार है…उन्होंने इसे नष्ट करने की कोशिश की…मणिपुर (MANIPUR VIOLENCE ) में हजारों-हजार परिवार भाजपा की नीतियों से तबाह हो गए हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ मणिपुर में प्यार वापस लाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम मणिपुर में प्यार वापस लाएंगे। हम मणिपुर में आपसी सम्मान वापस लाएंगे। आपको मणिपुर को जलाने में दो महीने लग गए… हमें मणिपुर (MANIPUR VIOLENCE ) में प्यार वापस लाने में पांच साल लग सकते हैं, लेकिन हम यह करेंगे। ये लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है।’’ राहुल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के साथ अपने संबंधों को भी याद किया। पूर्व मुख्यमंत्री चांडी का पिछले महीने निधन हो गया था।