Home » केजरीवाल का दावा, अमित शाह को पीएम बनाएंगे मोदी, दो महीने में योगी को सीएम पद से हटाएंगे

केजरीवाल का दावा, अमित शाह को पीएम बनाएंगे मोदी, दो महीने में योगी को सीएम पद से हटाएंगे

by The Photon News Desk
Modi will make Shah PM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ Modi will make Shah PM: अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को “वन नेशन, वन लीडर” में बदलने के “खतरनाक मिशन” पर हैं। पार्टी के नई दिल्ली मुख्यालय में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए, जहां सैकड़ों लोग मौजूद थे, केजरीवाल ने कहा, अगले कुछ हफ्तों में वे देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए “तानाशाही के खिलाफ लड़ाई” में देश भर में अभियान चलाएंगे।

केजरीवाल ने बड़ा दावा भी किया है। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी अब अमित शाह को पीएम बनाएंगे और दो महीने में योगी को सीएम पद से हटा देंगे।

Modi will make Shah PM: जेल से निकल कर केजरीवाल का तेवर

जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल का पहला बड़ा भाषण भी हो गया है। मीडिया से बात करते हुए जो तल्खी उन्होंने दिखाई है, वैसा पहले देखने को नहीं मिला। उनका अंदाज पुराना है, लेकिन तेवर और ज्यादा तीखे हो गए हैं।

दो महीने में यूपी के सीएम बदलेंगे

केजरीवाल ने कहा, “इन्होंने (मोदी ने) भाजपा का एक नेता नहीं छोड़ा। आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जी की राजनीति खत्म कर दी। जिस शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें चुनाव जीत कर दिया, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब और डॉ रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी। अब अगला नंबर किसका है, योगी आदित्यनाथ। अगर ये चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे। योगी की राजनीति खत्म कर देंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थे कि BJP में जो भी 75 साल का होगा, उसे रियाटर कर दिया जाएगा। अब मोदी जी रिटायर होने वाले हैं।

अगर इनकी सरकार बनी, तो सबसे पहले दो महीनों में वे योगी जी को निपटाएंगे, इसके बाद अगले साल सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, ये अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

इधर, केजरीवाल के दावे पर तेलंगाना में अमित शाह ने कहा- मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। ये भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे। मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। भाजपा में कोई कंफ्यूजन नहीं है।

इस्तीफे को लेकर केजरीवाल ने कही ये बात

केजरीवाल ने खुद के इस्तीफे को लेकर कहा, मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं इनके खिलाफ लडूंगा। केजरीवाल को कभी किसी पद का लालच नहीं हुआ। मैं मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता। इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर झुग्गियों में काम किया। मुझे पता चला कि मेरे जेल जाने से मेरी मां-बहनें बहुत रोईं। कई ने मन्नतें मांगीं। सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। करोड़ों लोगों ने अपनी दुआएं भेजी हैं। उन्हीं के आशीर्वाद का कमाल है कि आप लोगों के बीच हूं। देश तरक्की करे। ऐसी प्रभु से इच्छा है।

READ ALSO : अफगानिस्तान में बाढ़ ने लायी तबाही, तीन सौ लोगों की गई जान

Related Articles